Me,
shopping online
My bank balance-
चलो आज तुम्हें उनकी एक 'लेटेस्ट' कारस्तानी बताता हूँ
इस दीवाली की उनकी 'शॉपिंग' वाली दास्तान सुनाता हूँ
मैडम ने इस दीवाली की कुछ ऐसी ख़रीददारी
सिर भारी हुआ मेरा और पूरी 'जेब' हुई खाली
मुझे दीवाली गिफ़्ट देने का प्लान बनाया उन्होंने
बाज़ार के कोने-कोने का चक्कर लगाया उन्होंने
पर 'सरप्राइज' कुछ अलग देना चाहती थी मुझे वो
हर 'ऑनलाइन शॉपिंग साइट' के खून पीती रही वो
फ़िर घूम फ़िर कर हमारे लिये उन्हें एक कुर्ता पसन्द आया
वो कुर्ता उन्होंने हमारे नाम से हमारे ही पते पर भिजवाया
'डिलीवरी-बॉय' आया हाथ में लिये एक 'गिफ़्ट-रैपड' डब्बा
हम ख़ुश हुऐ दीवाली पर कोई तो 'गिफ़्ट' आया हाय रब्बा
जैसे ही हमारे हाथ में वो पैकेट आया
हमारा सिर और दिमाग 'भौचक्काया'
भेजने वाले भी हम थे, 'पाने वाले भी हम'
जिसको 'बिल' था चुकाना, 'वो भी थे हम'
( पूरी कविता कैप्शन/अनुशीर्षक में पढ़ें... )
- साकेत गर्ग 'सागा'-
ऑनलाइन शॉपिंग से आये सामान को दोष क्यों देते हो
तुम भी तो तुम्हारी Dp जैसे कहाँ दिखते हो...😂😂-
I think everyone would have at some point in their life, shopped online. Online shopping can sometimes be a disadvantage because sometimes the products we order will be totally different in the website, and when we get the product delivered it would not be in a good condition. I am not against online shopping but I am against poor branding of products. There are so many online shopping websites which cheat customers saying that they have good quality products,but when we get the product delivered our expectations would be different from what they offer us.
-
दोस्तों अगर किसी लड़की कि DP देखकर
सोचते हो कि वो असल जिंदगी में भी
वैसी ही होगी तो दोस्तों आपने लगता है
ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कि कभी। 😂😂😂-
INTROVERT
The only thing which can make introverts comfortable is ONLINE SHOPPING-
सरदारनिए मेरी मुझ पर शादी से पहले ही अपना हक जातती है,
ऑनलाइन शॉपिंग मेरे कार्ड से करके थैंक्यू बोल बात को घुमाती है!!-