Tumhe sirf pana meri mohabbat ka maksaat nahi Aur Tum mujhe khud mil jao itni bhi acchi meri kismat nahi
-
Taras gya hai Meri Aankh tujhe Ek NAZAR ji bharke dekhne ke liye,
Taras gya hai Meri Kaan Ek bar tera Awaaj Sunne ke liye.....
Lekin tujhe to shayad Pata bhi nahi ki me tere liye kitni taras Rahi hoon.....-
बहुत रुलाते हो ना,...
तुम मुझे अपनी याद में...
गलती मेरी ही थी...
कि मांँगा था तुझे...
खुदा से अपनी फरियाद में...-
हातो मै गुलाब लेकर
हर रोज तेरे पास आता हूँ
पर उस कि बनाकर पुडिया
जेब मै डाल लेता हूँ
पुछ तो नहीं पाता
हाले दिल हाल उसका
बस हाल चाल पुछकृ
दिल को बहलालेता हूँ-
न प्यार जता सकूं, न गुस्सा दिखा सकूं
न खुद रूठ सकूं, न उसे मना सकूं
बस इन्ही चंद शब्दों में सझी पर एक कहानी सी
ना जाने कैसी ये चाहत मेरी अनामिका सी-
मैं पानी हूंँ...
तो प्यास हो तुम...
मैं "काश" कोई...
तो "आस" हो तुम...
मैं धड़कन हूँ...
तो सांस हो तुम...
जो ख़त्म ना हो...
वो एहसास हो तुम...
एहसास हो तुम...-
“If you expect others to love you by the same amount and in the same way as you do then, you are spoiling the definition of one-sided love...!!!
-
क्या ये भी कोई मोहोब्बत होती है
मैं उसके लिए रोता हु वो मेरे लिए रोती है
कोई देख ना ले हमे यू रोते हुए
इसलिए में उसका मु धोता हु वो मेरा मु धोती है
-
बिखरे - बिखरे से है ,कुछ हम
बिखरे - बिखरे से कुछ ख्वाब हमारे
बिन आपके आधे -अधूरे हैं ,हम
रह गये कुछ ख्वाब आधे-अधूरे ,
कुछ अल्फाज ....बह रही हैं ,ज्जबाते
अस्क बनकर बिन आपके |-