लोग बिखरने लगे है
लगता है तमाशा खतम् हो गया-
Born on 18 june 1998
में ग़लती कर रहा हूँ ना, करने दो
मुझे एकबार अपने आप से नाकामयाब तो होने दो-
प्यार गर करना भी तो बराबरी में करना
आलम ये ना हो की
तुम कागज़ो पे अपने जज्बात कुदेर डालो
और वो पढना भी ना जानते हो-
चल ना हम उस गांव से आती भीगी मिट्टी की खुश्बू की और चले
ए आझाद हिन्दुस्तानी, चल ना हम अपनी संस्कृति की और चले-
उनसे मिलेंगे, ये कहेंगे, वो कहेंगे
ना जाने और क्या-क्या सोच रहे
अभी तो हम सोच ही रहे है की
लो हम तुम्हारे शहर पहोंच गये-
काफी मुद्दतो बाद ख्वाब में
एक खुबसूरत चेहरा दिखा है
कोशिश तो रोज करता हूँ
सलीके का शेर आज लिखा है-
अपने बरताव से रूबरू होने के बाद
कुछ इस कदर बदल चुका हूँ मैं
पहले बडा खुशमिज़ाज बना फिरता था
अब खुद ही से रूठने लगा हूँ में-
Short ball............. pool......
.....और ये लगा............... छक्का
" रोहित शर्मा " बस 20 गेंद खेल ले
और लोग कहे इस बार 200 पक्का-
मुझसे इश्क़ करते-करते
वो खुद से भी इतना इश्क़ कर लेती है
मेरे होठों को चूमते वक़्त
वो बीच में अपना हाथ रख देती है-
लोग कहते है
Feelings share करने से दिल हल्का हो जाता है
हमने सोचा क्यों ना कोशिश की जाये
.......
....
..........
....
...
......
.......
..
साला दिल ही टूट गया...-