Plugin charge & leaves for hour.
-
My love for u is a journey...
Starting at forever and
Ending at never...❤️❤️-
" कुछ दिनो का अन्तराल ये बता गया
कौैन था अपना और कौन था पराया ,,,-
इक तेरा ही साथ सांवरे 😌 ,
तेरे ही भरोसे ये ज़िन्दगी की नाव सांवरे ।। 🙏-
कैसी है तुझे बेचैनी, कैसी ये कसक है
तेरी नाराज़गी में भी प्यार की महक है
तेरी पेशानी पर लिखा, क्यों दर्द है मेरा
है ज़ुबा पे खामोशी, आँखों में झलक है
तू बात करती है, तो जो सुनाई देती है
वो हँसी है तेरी या चूड़ीयों की खनक है
मेरे लिये होती है तेरी हर दुआ ख़ुदा से
मेरी हर एक जीत पर बस तेरा हक है-
मुड़कर पीछे मत देखो जो पीछे छूट गया
वह असल में तुम्हारा था ही नहीं ,,,-
हां इंतज़ार मुझे उस श्याम का है,,,,,
जब जाने की जल्दी ना मुझे होगी,
और रुकने फुरसत तुम्हें भी होगी............!!!!!
❤️❤️
_NS words-
इस अंदाज़-ए-मौसीक़ी में गाता रहूँगा,
ग़ज़ल देख के ग़ज़ल गुनगुनाता रहूँगा!
धड़कने भी मेरी साज़-ए-तरब होंगी,
तुम सुनती रहो यूं ही, मैं सुनाता रहूँगा!-
अब तो लोग ऐसे ही हैं दोस्त,
सहूलियत देख कर निभाते हैं,
तोड़ जाते हैं फिर छोड़ जाते हैं,
बारिश की तरह बरस कर
बादलों का रुख मोड़ जाते हैं।-