QUOTES ON #NS

#ns quotes

Trending | Latest
10 APR 2019 AT 16:20

Plugin charge & leaves for hour.

-


17 SEP 2020 AT 7:50

** इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस **


👉 Read in caption

-


12 SEP 2020 AT 22:43

My love for u is a journey...
Starting at forever and
Ending at never...❤️❤️

-


22 NOV 2020 AT 19:52

" कुछ दिनो का अन्तराल ये बता गया

कौैन था अपना और कौन था पराया ,,,

-


8 AUG 2020 AT 15:30

इक तेरा ही साथ सांवरे 😌 ,
तेरे ही भरोसे ये ज़िन्दगी की नाव सांवरे ।। 🙏

-


16 APR 2022 AT 8:09

कैसी है तुझे बेचैनी, कैसी ये कसक है
तेरी नाराज़गी में भी प्यार की महक है

तेरी पेशानी पर लिखा, क्यों दर्द है मेरा
है ज़ुबा पे खामोशी, आँखों में झलक है

तू बात करती है, तो जो सुनाई देती है
वो हँसी है तेरी या चूड़ीयों की खनक है

मेरे लिये होती है तेरी हर दुआ ख़ुदा से
मेरी हर एक जीत पर बस तेरा हक है

-


22 FEB 2021 AT 19:48

मुड़कर पीछे मत देखो जो पीछे छूट गया

वह असल में तुम्हारा था ही नहीं ,,,

-


22 MAY 2020 AT 18:52

हां इंतज़ार मुझे उस श्याम का है,,,,,

जब जाने की जल्दी ना मुझे होगी,
और रुकने फुरसत तुम्हें भी होगी............!!!!!
❤️❤️

_NS words

-


1 SEP 2024 AT 8:00

इस अंदाज़-ए-मौसीक़ी में गाता रहूँगा,
ग़ज़ल देख के ग़ज़ल गुनगुनाता रहूँगा!

धड़कने भी मेरी साज़-ए-तरब होंगी,
तुम सुनती रहो यूं ही, मैं सुनाता रहूँगा!

-


27 JUN 2020 AT 23:38

अब तो लोग ऐसे ही हैं दोस्त,
सहूलियत देख कर निभाते हैं,
तोड़ जाते हैं फिर छोड़ जाते हैं,
बारिश की तरह बरस कर
बादलों का रुख मोड़ जाते हैं।

-