We Are Not Cutting The Trees,
We Are Cutting Our Life Span...-
स्याही सूख नही पाती अखबारों की
नई खबर आ जाती है बलात्कारों की-
एक लड़की थी!
हाथों में गुड़िया,
बचपन की पुड़िया,
नन्हे से हाथ,
और तुतला-तुतलाकर करना सीख रही थी बात।
हो गया ना बलात्कार उसका!
किसने कहा था पहनाने को फ्राॅक घुटने तक का?!
माँ ही उसकी लापरवाह होगी,
क्या पता काम के बहाने कहाँ-कहाँ घूमती होगी!!
अरे!...घर की इज्ज़त एक दिन लुटनी ही थी!
पैदा होने से पहले ही,
इस मनहूस की हत्या कर देनी थी!
छोड़ो अब क्या ही करोगी उन्हें फाँसी दिला कर?
वापस तो आएगी नहीं, तुम्हारी मरी हुई बेटी इंसाफ पाकर!-
Aakhe bade
armaan liye baithe hai
Ďil hai jo
tutta jaa rha hai
Zaalim is
jamane me
Insaan be-kimat
lootta jaa rha hai
-
The entire world is stucked by evils
Walls of humanity is rapturing every second
Humans are craving for the blood of fellow beings
Injustice has affected every next by its stings
World has tuned into a dark place with no hidden hole to escape from these strife.
O god !!
Strengthen me with the blessing of ur light to wear the full armours of divine
to sow the seeds of justice in human hearts
to safeguard the solace and peace around
to redeemed all the sins and give the world a new life...
O god !!
Strengthen me with the blessing of your light
To console those who are going through worried trials
and make the world heaven with beautiful smiles...-
"In the process of upskilling our brains,
we are forgetting to upskill our hearts"-
उस मां की क्या थी गलती,
जिसने बेटी अपनी खोई थी।
उसके दुख में हर एक मां
हर पल तड़प के रोई थी।
क्यूं दर्द नहीं दिखता सबको,
उस मां की आंखें कहती हैं।
लाल हुई उस मां की आंखें,
वो पल पल रोती रहती हैं।
बच्चे के जाने से बड़ा शोक,
जीवन में कुछ नहीं होता है।
पैदा करने से ज्यादा दर्द,
उस अंत समय में होता है।
क्यूं थोड़े से भौतिक सुख के लिए,
किसी मानुष की जान लेते हो।
अपने लिए अपनी कब्र तुम,
जाहिल खुद ही खोदते हो।
अंत समय जब आएगा,
अपने ही साथ ना पाओगे।
सोच के उस दर्द को तुम,
खुद से ही सिहर जाओगे।-
जमाने से मैं रूठा हूँ,शिकायतें तमाम है,
जहाँ महकशी जायज़ है,जहाँ आयतें हराम है..
-
दिवारों के भी कान होते है,
पत्थर मे भी भगवान होते है,
इंसानियत नहीं रही जिनमे,
फिर वह कैसे इंसान होते है?
जिंदा जहाँ मकान होते है,
खाली जहाँ मसान होते है,
वो जीवन का मतलब क्या समझें,
जिसके रिश्ते नहीं खानदान होते है ।।-