ज़िंदगी की राहों में एक ख़्वाब सा रंग है,
हर लम्हा एक नया इशारा, जब तक तू संग है।-
आंसू.. कमजोरी नहीं, एक धड़कता हुआ दिल होने की निशानी है
आंसू.. टूटा दिल नहीं, उस दिल के सजीव होने की निशानी है
आंसू.. दिल के कच्चा नहीं, उस दिल के मज़बूत होने की निशानी है
आंसू.. किसी के दूर चले जाने से, उनके उस दिल में होने की निशानी है-
माँ पापा की तिजोरी का सबसे क़ीमती हीरा हो तुम,
उनकी धड़कन और ज़िगर का टुकड़ा हो तुम।
तुम्हारा खुश रहना ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है,
कोशिश करके उनको ये ‘रिटर्न गिफ्ट’ हमेशा देना तुम॥-
दिखाई कम दिया करते हैं, बुनियाद के पत्थर,
ज़मीं में जो दब गये, इमारत उन्हीं पे क़ायम है..!-
जिसका नाम ही ‘शिखर’ हो, उसे ऊँचाइयों तक ही जाना है
एक पिता को अपने बेटे से आज नहीं तो कल मिल ही जाना है-
गर तू है तलब तो तलबगार मैं भी हूं,
जो इश्क है गुनाह तो गुनाहगार मैं भी हूं ।
गर तू है तकलीफ़ में तो गम में मैं भी हूँ,
जो मस्त है तू तो खुश तो मैं भी हूँ।
गर तू है मर्ज़, तो मरीज़ मैं भी हूँ,
जो इश्क़ है दवा तो सबरदार मैं भी हूँ।-
मुझसे बराबरी नहीं कर पाओगे !!!
क्योंकि
बड़ा मुश्किल है
अपने सपने बिखेरकर
तुम्हारा घर समेटना !!!-
छोटा मगर प्यारा शहर
हवाओं में अपनेपन की ख़ुशबू, रिश्तों में प्यार की मिठास।
घर में सुकून का एहसास और लौटने पर कुछ पीछे छूट जाने का दर्द भरा अहसास॥
पर वापस तो जाना ही है, वापस आ पाने के लिए
कुछ अनकहे वादों को निभाने के लिए,
कुछ भविष्य को नये आयामों तक पहुँचाने के लिए
कुछ खुली आँखों से देखे सपनों को पूरा कर पाने के लिए
शायद यही ज़िन्दगी है, जिसे ऐसे ही जीते जाना है
हमेशा हर पल सबको साथ लेकर आगे बढ़ते जाना है।-
हर शख़्स उलझा है यहाँ अपनी ही कहानी में,
कभी दूसरों की सुनो तो जानो दर्द क्या होता है।-
अनुभवों की पाठशाला में युवा हो कर,
मैं माँ का दर्द समझती हूँ माँ हो कर..!-