निकलेगा सँवेरा जिंदगी फिर से मुस्कुरायेगा ...!
तू सब्र कर ये अंधेरा तो यू ही बीत जाएगा...!
Nitesh... ✍️-
किसी भी मोड़ पर तुमसे वफ़ा-दारी नहीं होगी,
हमें मालूम है तुमको यह बीमारी नहीं होगी..!!-
""ना डरा मुझे ऐ वक़्त,, नाकाम होगी तेरी हर कोशिशे,
ज़िन्दगी के मैदान में खड़ा हूँ,, दुआओं का काफिला लेकर""!!-
जब से तुम रूठी जैसे मेरा रब रूठा।
तुम्हारी टांग टूटी मेरा सर फूटा।😅-
जो तुम ज़िंदगी में आये ही ना होते...
बेमतलब तुमसे इश्क़ करने की गलती कर बैठे...!!-
बातें सच्ची मोहब्बत की करते हो और उसे पहचानते भी नहीं।
मेरे बच्चे इसका मतलब मोहब्बत के बारे में कुछ जानते ही नहीं।-
है,
हाँ अभी भी चाहत है..
तुम्हें जान से ज्यादा चाहने की,
तुम्हें बेपनाह प्यार करने की,
तुम्हें सीने से लगाने की,
लेकिन ये चाहत, चाहत बन कर रह गयी..
काश! ये चाहत, चाहत ना होती...!!-
कभी बर्बाद होना था, कभी बदनाम होना था,
हमारी आशिकी का यही अंजाम होना था...
मेरे अश्कों की रूसवाई, मशहूर है जमाने में,
तुम्हारी बेवफ़ाई का चर्चा भी आम होना था...!!-
यारा अब वो दिन गए,जब तेरे लिए हम तड़पते थे
हर अदा पे जां निसार करते थे
खुद से ज़्यादा तुझपे ऐतबार करते थे।
पर तू तो इस क़ाबिल थी ही नहीं
हम बेवजह तुझपे जां निसार करते थे।
-