QUOTES ON #NITESHSHARMAALLAHABADI

#niteshsharmaallahabadi quotes

Trending | Latest
20 OCT 2021 AT 11:14

निकलेगा सँवेरा जिंदगी फिर से मुस्कुरायेगा ...!
तू सब्र कर ये अंधेरा तो यू ही बीत जाएगा...!

Nitesh... ✍️

-


15 NOV 2020 AT 17:25

चले जा रहा हू अकेला ही

शायद अब ये जमीं ही मेरी हमसफर बन जाए...

-


30 JUL 2020 AT 10:52

किसी भी मोड़ पर तुमसे वफ़ा-दारी नहीं होगी,

हमें मालूम है तुमको यह बीमारी नहीं होगी..!!

-


22 JUL 2020 AT 10:54

""ना डरा मुझे ऐ वक़्त,, नाकाम होगी तेरी हर कोशिशे,

ज़िन्दगी के मैदान में खड़ा हूँ,, दुआओं का काफिला लेकर""!!

-


20 JUL 2020 AT 21:21

जब से तुम रूठी जैसे मेरा रब रूठा।

तुम्हारी टांग टूटी मेरा सर फूटा।😅

-


17 APR 2020 AT 20:15

जो तुम ज़िंदगी में आये ही ना होते...

बेमतलब तुमसे इश्क़ करने की गलती कर बैठे...!!

-


20 APR 2020 AT 7:18

बातें सच्ची मोहब्बत की करते हो और उसे पहचानते भी नहीं।
मेरे बच्चे इसका मतलब मोहब्बत के बारे में कुछ जानते ही नहीं।

-


19 APR 2020 AT 16:21

है,
हाँ अभी भी चाहत है..

तुम्हें जान से ज्यादा चाहने की,
तुम्हें बेपनाह प्यार करने की,
तुम्हें सीने से लगाने की,

लेकिन ये चाहत, चाहत बन कर रह गयी..
काश! ये चाहत, चाहत ना होती...!!

-


18 APR 2020 AT 16:27

कभी बर्बाद होना था, कभी बदनाम होना था,
हमारी आशिकी का यही अंजाम होना था...

मेरे अश्कों की रूसवाई, मशहूर है जमाने में,
तुम्हारी बेवफ़ाई का चर्चा भी आम होना था...!!

-


24 JUL 2020 AT 21:20

यारा अब वो दिन गए,जब तेरे लिए हम तड़पते थे
हर अदा पे जां निसार करते थे
खुद से ज़्यादा तुझपे ऐतबार करते थे।
पर तू तो इस क़ाबिल थी ही नहीं
हम बेवजह तुझपे जां निसार करते थे।

-