जो चाहा सब कुछ मिल जाए,
किस्मत खुशमिजाज है क्या...
21वें दशक में 90s का प्यार,
दिमाग खराब है क्या...
-
जिंदगी कितना धीरे चला हूं मैं...
#niteshsharma #niteshshar... read more
वहाँ से जाना चाहा,
लेकिन जब जाने को मुड़ा,
तो लगा,
जैसे कोई खीच रहा था मुझे अपनी ओर,
कोई कह रहा हो कि थोड़ा सा तो रूक जाओ ना,
आओ फिर से वही प्यार भरी बातें करें ना,
फिर से गले लग के एक दूसरे का दर्द मिटायें ना...
-
वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक़ समझते रहें..
बस यूँ ही धोखे ख़ाते गए और इस्तेमाल होते रहे...-
तुम्हारे घर तक आना चाहता था मै,
तुमसे मोहब्बत है,
बेशुमार चाहत है..
तुम्हारे घरवालों को ये बताना चाहता था मै..-
आदत बन चुके हो हमारी कुछ इस तरह,
कि साँस भी लेते हैं तो आपके नाम के साथ...-
जो समझे इसे तो वफादारी है,
ना समझे तो बीमारी है..
और समझ के भी नासमझ बने तो बहुत बड़ी लाचारी है...-
ख़्वाहिशों की तङप,
जरूरतों की लाचारी में,
जिंदगी कट रही है,
जीने की तैयारी में...-
बस तेरे साथ की ज़रूरत है,
हिम्मत तो बहुत है मुझमे,
बस तेरे प्यार की जरूरत है...-
जो अपने होंगे वो तुम्हारी झूटी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द भी समझ जाएंगे,
और जो अपने होंगे ही नहीं उनके सामने रो भी दोगे तो भी नहीं समझ पाएंगे...-