Nitesh Sharma   (नितेश शर्मा "मुंतशिर")
471 Followers · 14 Following

read more
Joined 11 August 2019


read more
Joined 11 August 2019
16 FEB 2021 AT 21:53

जो चाहा सब कुछ मिल जाए,
किस्मत खुशमिजाज है क्या...

21वें दशक में 90s का प्यार,
दिमाग खराब है क्या...

-


17 FEB 2021 AT 21:39

वहाँ से जाना चाहा,

लेकिन जब जाने को मुड़ा,
तो लगा,
जैसे कोई खीच रहा था मुझे अपनी ओर,
कोई कह रहा हो कि थोड़ा सा तो रूक जाओ ना,
आओ फिर से वही प्यार भरी बातें करें ना,
फिर से गले लग के एक दूसरे का दर्द मिटायें ना...

-


14 FEB 2021 AT 7:54

वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक़ समझते रहें..

बस यूँ ही धोखे ख़ाते गए और इस्तेमाल होते रहे...

-


13 FEB 2021 AT 16:45

तुम्हारे घर तक आना चाहता था मै,

तुमसे मोहब्बत है,
बेशुमार चाहत है..
तुम्हारे घरवालों को ये बताना चाहता था मै..

-


13 FEB 2021 AT 8:03

हँसते तो रोज़ हैं..

पर खुश हुए एक जमाना हो गया...

-


12 FEB 2021 AT 8:49

आदत बन चुके हो हमारी कुछ इस तरह,

कि साँस भी लेते हैं तो आपके नाम के साथ...

-


11 FEB 2021 AT 7:34

जो समझे इसे तो वफादारी है,
ना समझे तो बीमारी है..

और समझ के भी नासमझ बने तो बहुत बड़ी लाचारी है...

-


9 FEB 2021 AT 15:04

ख़्वाहिशों की तङप,
जरूरतों की लाचारी में,

जिंदगी कट रही है,
जीने की तैयारी में...

-


8 FEB 2021 AT 19:12

बस तेरे साथ की ज़रूरत है,

हिम्मत तो बहुत है मुझमे,
बस तेरे प्यार की जरूरत है...

-


8 FEB 2021 AT 19:08

जो अपने होंगे वो तुम्हारी झूटी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द भी समझ जाएंगे,
और जो अपने होंगे ही नहीं उनके सामने रो भी दोगे तो भी नहीं समझ पाएंगे...

-


Fetching Nitesh Sharma Quotes