dont u get smitten with her cute smile , for,
she is the naughtiest fairy of the fairyland....-
हर रिश्ते में प्रेम ,समर्पण ,और निष्ठा होनी चाहिए
जहां ये तीनों नहीं , वह रिश्ता मात्र एक छलावा है ...-
सत्य
सत्य लिखा है
सत्य पढ़ा है
सत्य के आगे सब कुछ झुका है
सत्य बोला है
सत्य सुना है
सत्य का ही बोल बाला रहा है
सत्य निष्ठा है
सत्य सार्थक
सत्य सफल है
सत्य ने सब कुछ सहा है
सत्य उच्च है
सत्य कर्तव्य है
सत्य सरल भी
सत्य के आगे सारा संसार चला है
@nk📝
-
तुम हो नाजुक कोमल तुम्हारी काया है
तुम सहजादी उपबन की धंधा तेरा निराला है
तुम उपदेशों की देवी मौत तुम्हारी माया है
तुम रात्रि की अनमोल कली तारा तेरी नौकरानी है-
It is an auspicious day for every Indian. it is an epitome of being self-reliance.
Though Republic Day is about constitution but essence is again happy life.
Like three colours of flag we must stay in a society mixing well. Jay Hind.
-
सती धर्म का पालन करती
निष्ठावान स्त्री कहलाती
माँ गौरी को नित ध्यान लगाती
राम नाम जपती सदा
अशोक वाटिका में
रावण आता जब जब
सीता मैया एक तिनका रख देती तब तब
हनुमान जी को अपनी व्यथा सुनायी
आया अश्रु कमल नैन में
आयेंगे श्री राम अपने सेना बल के साथ
और ले जाएंगे सीता मैया अपने हाथ ।
बोलो सिया वर राम चन्द्र की जय।।
-
लिखना था कि
खुश है तेरे बिगैर भी हम
मगर कमबखत......
आंसू है कि कलम से
पहले ही चल दिए ।।-
निष्ठा क्या है ?
जुनून है, सुकून है ।
दुनियादारी की है अगर समझदारी
तो वह भी एक सुकून का जरि़या है।
-