QUOTES ON #NIR

#nir quotes

Trending | Latest
1 SEP AT 9:30

मोल होता तो कब का चुका देते...

तुम अनमोल हो..
तुम्हें कोई शब्द व्यक्त नहीं कर सकता...
" Raag "

-



तेरे होठों की तिश्नगी को गले से लगाना है

कमबख्त कोई एसी रात हो तो सही

-


23 JUL 2019 AT 8:10

आपदा के पीछे मेरा यही ज़बाब है।
सैलाब के पीछे ये लाल ग़ुलाब है।।

-



मुझे देखकर यु तेरे होठो का हिलना
कुछ बोलना चाहते हो या चूमना

-



दिल में जज़्बात और
व्यवहार में इज़्ज़त होनी चाहिए
प्यार प्यार चिल्लाने से कुछ नही होता

-



पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामनाए
🌹🌻जय माता दी🌻🌹

-



तेरे इश्क़ में यारा
इत्र भी है और शराब भी
तभी तो हम कभी महकते भी है
और कभी बहकते भी है..🤗🤗

-



सुनों....
तुम मेरे हो ,
ये अफवाह फैला दूँ क्या...।
मुझसे जलने वालो को ,
थोड़ा और जला दूँ क्या...।।

-



कुछ तो ख़ास बात है
तेरी इस ख़ाकी में मेरे दोस्त
जो मुझे तेरी ओर
खिंच ले जाती है हर बार
तुम हर पल देश के लिए
सबकी सेवा करते हो
और मेरा दिल तेरा होकर
तेरा सम्मान करना चाहता है
ना जाने क्या हो गया है मुझे
तुझे वर्दी में देखकर मेरे दोस्त
तुझे सोच कर तुझ में
रहना चाहता है ये दिल मेरा
तेरे लबो पर ठहर कर
तेरी मुस्कान बनना चाहता है
बस यही दुआ है हर कदम पर
जीत तुझे मिले मेरे दोस्त

-



मेरे किरदार में लाज़मी है
मेरी कमियों का होना
पर यारा......सुन
किसी के जज़्बातों से खेलना
ये मेरे हुनर में नही है
हाँ ! सोचती हूँ परेशान हूँ थोड़ा
खबर कर दू अपनों को फिर
ऐसी सोच में डूब जाती हूँ मै की
कौन है मेरे अपने यहाँ "नीर"
ये खुद मुझे मालूम नही है

-