HaPPy
birthday
"Nehru" ji..❤🤐 😂🤗🤗
read in caption..
-
बलदेव सिंह, जॉन मथाई, सी राजगोपालाचारी, जवाहरलाल नेहरू, लियाक़त अली ख़ान, बल्लभभाई पटेल, इब्राहीम इस्माइल, आसफ़ अली, सी एच भाभा
(बायें से दायें, अग्रिम पंक्ति में)
जगजीवन राम, ग़ज़नफ़र अली ख़ान, राजेंद्र प्रसाद, अब्द अल नष्तर
(बायें से दायें, पिछली पंक्ति में)-
शरतचंद्र बसु, जगजीवन राम, राजेंद्र प्रसाद, वल्लभभाई पटेल, आसफ़ अली, जवाहरलाल नेहरू, अली ज़हीर
(बायें से दायें का क्रम)-
तुम नेहरू को कोसते थे
आज स्थिति नेहरू के संदर्भ जैसी,
जैसे तब देश का अर्थ ही नहीं था
वैसे देश आज आर्थिक संकट से जूझ रहा है,
तब छतों से ज्यादा गरीबी थी सर पर
जैसे अब उन छतों से टपकती हो बारिश की बूंदे
तब खाने में भुखमरी से ज्यादा थी और कुछ नहीं
यहां अन्न तो है मगर खाने वाले के पास खरीदने का धन नहीं
तब लोग स्व नियोजित हुआ करते थे
जैसे आज अब, सब आत्मनिर्भर बन गए
तब मीलों दूर चल कर कहीं दूर को पहुंचते थे,
जैसे आज सड़कों पर रेंगते है मजदूर,
तब पहिया का विकास हुआ नहीं
जैसे आज मानो पहिया विकास का चला ही नहीं
याद है बट गया था देश हिंदू मुसलमान में
आज भी सांप्रदायिक हिंसा किया हमने कम नहीं
थे बॉर्डर पर तने जवान होने को शहीद
याद आ रहा है 1962 का चीन के संग जंग,
हिस्सा गवा दिए थे न हम देश का,
मौका है, छीन ले आओ।
नेहरू तो नेहरू थे,
देखते देखते, भविष्य का नेहरू मत बन जाओ।-
They fight for tomorrow's future generation.
HAPPY CHILDREN'S DAY-
DP changed, Profile picture changed, wallpaper Changed,
Independence day celebration completed,
Ek or kam baki hai,
Dear Indian it's time to make our nation Independent again
From religion issue, equality rights
And mainly (Kohli,Dhoni,Rohit)ism
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Bande mataram
Bharat Mata kii jay-
आज भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पंड़ित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिवस है .
चौदह नवम्बर जिसे हम बालदिवस रूप मे मनाते हैं .
बच्चे उन्हें अति प्रिय थे इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे.बेटियों को जो बेटों के
बराबर अदिकार मिला है ,नेहरू जी की देन है .
नेहरू जी एक महान इंसान थे
उनका व्यक्तित्व और कार्य सराहनीय था .
जब तक सूरज चाँद रहेगा
नेहरू जी का नाम रहेगा .-