टीस थी देश को जिसकी बहुत,
उस कमी को भी दूर किया,
नाकामी का तब अभिशाप मिटा,
जब भाला तूने गगन में फेंक दिया ।-
तू है राणा का वंशज
भाला फेंक साबित कर दिया,
जापान की धरती पर
झंडा भारत का लहरा दिया,
देकर गोल्ड देश को
48 पर पहुंचा दिया,
फेंक भला 87.58 मीटर का
बोल्ट का 9.58 भुला दिया।।-
धरती है ये राणा की
भालाधर महाराणा की
तूने ये साबित कर दिया,
जापान की धरती पर
झंडा भारत का लहरा दिया,
देकर गोल्ड देश को
बुलंदी पर पहुंचा दिया,
फेंक भाला उम्मीदों का
तमगा सोने का दिला दिया।।-
#The Fame plague
I am pretty direct here; as I am seeing this plague is dangerously spreading among the young generation.
It's not poetry or advice. It's the ultimate truth. It goes to all the people especially the millennials.
Those who are seeking fame will never get fame. There is one Neeraj Chopra not many. There is one gold medal after several decades and not day by day.-
सफलता किसे अच्छी नही लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल आज पेश भी कर दिए हमारे
मां धरती के पुत्र-Neeraj Chopra ji
Jai Hind
-
जल के तुम्हारे दामन से निकले ख़ुशबू,
तुम्हें आग ऐसे है लगाना, परवाज़ कर।-
♥️🕉️🔥🖤 Har Har Mahadev 🖤🇮🇳🔥♥️
2021 won by Neeraj Chopra in Men's
Javelin Throw at record 87.58 m in First Attempt...♥️🔥🇮🇳🖤🇮🇳🇮🇳🇮🇳🖤🇮🇳🔥♥️
♥️🇮🇳🇮🇳🇮🇳🖤Jai Hind 🖤🇮🇳🇮🇳🇮🇳♥️
हमारे भारत देश के आन मान शान नीरज चोपड़ा जी
ने रच दिए है इतिहास और सावन में लगा दी हैं आग...
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
आग वहीं लगाते हैं जिनके अंदर जज़्बा होते हैं...♥️🇮🇳🖤
-
द्वंद कहा तक पाला जाए !
युद्ध कहां तक टाला जाए !
तू भी राणा का वंशज है ,
फेंक जहां तक भाला जाए !!
साभार !! 🌸🌼
Finnaly आ गया GOLD 🥇❤️
-
गर्म आँच पर सोने के जैसे पिघलता है
खुद को चमकाने के लिये मेहनत करता है
इंसान अपनी कदर खुद ही करता है
नीरज चोपड़ा भी हरियाणा से इतिहास रचता है
-📝Jyoti choudhary (monu)
-