Neela hai aasmaan, Neela hai paani or Neela ye sansaar hai
Kaise btaein is duniya ko neele rang se hme pyaar hai-
खुशनसीब है वो जिन्होंने हमको चाहा है
मोहब्बत उन्होंने की रोना हमको आया है-
कौन सा रंग रखेगे आप आसमा का ............ पुरी कविता बहुत जल्दी
-
"हरे कृष्ण "बोलिए,
आपको चमत्कार महसूस होंगे,
भौतिक जगत में ही नहीं,
अपने आंतरिक व
आध्यात्मिक जगत में भी।।-
नीले आकाश के नीचे सुबह-सुबह
प्रातः काल कुछ पल खड़े हो जाइए,टहलिए। असीम सकारात्मक शक्तियों से भरपूर है आकाश!
इसके सिवाय आपको किधर भी सकारात्मक शक्तियों को खोजने की जरूरत नहीं है?
Stand for a few moments in the early morning under the blue sky, take a walk. The sky is full of infinite positive powers!
No need to find positive forces other than that?-
Ishq, pyaar, mohabbat pe aitbaar Ho jaata hai,
Jab Wo neela akash bhi sharmaake kesariya pd jaata hai..!!-
आँसुवो में चांद डूबा,रात मुर्झायी,
जिंदगी में दूर तक फैली है तन्हाई,
जो गुजरे हम पे वो कम है....
तुम्हारे गम का मौसम है....
नीला आसमां सो गया...
नीला आसमां सो गया...
-
मेरा इश्क़ भी इस गहरे नीले समंदर जैसा है
चंद किरणो के अलावा इतना गहरा कोई उतरा ही नहीं-