Jaiswal  
337 Followers · 59 Following

Joined 6 August 2019


Joined 6 August 2019
19 MAY 2021 AT 14:15

नहीं होता है तो छोड़ना चाहती हूँ सब ,
पर क्या करूँ मेरी माँ जिंदा नहीं है अब।

-


8 MAY 2021 AT 23:49

माँ आज तुम्हारा दिन है, काश....
मैं भी तुम्हें कह पाती Happy
Mother's Day , माँ ❣

-


4 MAR 2021 AT 12:29

मुलायमियत मिजाज में रखिये,
कड़क चाय सबको नहीं भाती ।

-


10 MAY 2020 AT 1:00

माँ कि कमी को पुरा भी
बस्स माँ हि कर सकती है....

-


18 MAR 2020 AT 23:39

तुझसे नाराज नहीं,
जिंदगी हैरान हूँ मैं...

-


7 MAR 2021 AT 11:11

जो मिल जाए फिर तो बेकार है..
जो ना मिले वही तो सच्चा प्यार है❣

-


18 JAN 2021 AT 0:30

मुझें उस शक़्श से लम्बी बातें करना पसंद है,
जिसे बातें करना ही नहीं पसंद...

-


22 DEC 2020 AT 13:28

अमीरीयत दिखायी नहीं जाती,
बड़ी - बड़ी बातें बोल कर...वो
दिख जाती हैं...आपके चेहरे कि
चमक में,आपके मीठे व्यव्हार में ।




-


13 DEC 2020 AT 10:54

माँ तेरी तरह कोई मेरी तारीफ नहीं करता,
तेरी नजरों कि कमी ज्यादा सी लगती हैं....

-


3 NOV 2020 AT 9:32

अपनी माँ के बिन पली है वो,
वो...वो सब कुछ सह लेती है।

-


Fetching Jaiswal Quotes