उस माँ की जगह अपनी माँ रखके तो देखो,
मनीषा की जगह अपनी बेहन रखके तो देखो।
धमनियों में लहू है तो खौल न जाए तो कहना,
कभी अपनी बेहन को यूं ही जलते तो देखो।
जिन्हें दूसरे की बेहन एक खिलवाड़ लगती है,
कभी अपनी बेहन से आँखें मिलाके तो देखो।
भुजाओं मे है बल और नर श्रेष्ठ बनते हो जो,
कभी राम बनकर यूं वन वन भटके तो देखो।
गर बँधवाया है उंगली पर कभी द्रौपदी से चीर,
कृष्ण बनके द्रौपदी की लाज रखके तो देखो।
बिना रूपरेखा के निबन्ध जो लिखते हैं अब,
उनकी काॅपी के पन्नों को भी पलटके तो देखो।-
क्योंकि अब टूट गयी है इसकी उम्मीदें
अब छोड़ दिया है इसने विश्वास करना
अब लौट आया है फिर मुरझाता हुआ
अपने अकेलेपन का साथ देने-
तेरी ही फिक्र मे..
रात भी यूँ गुज़र जाएगी
तेरी ही यादों में..
थोड़ी तकलीफ़ तू कर ज़रा
बाहर आ देख मैं तेरे ही इंतेज़ार में हूँ खड़ा..-
you will find yourself
among many of your friends
you will find yourself
among fake friends.
-
कौन कहता है कि मैं अब तुम्हारी नहीं,
बस तुम एक बार अपना हक जता कर तो देखो।
-
Don't let anyone wit down you..
Just be bold & confident enough.-
Thank u guys to follow me liking my quotes....Thank you so much ....Plz do support me ....Ham aise hi quotes likhte rahenge...Agr ap log hamein aise hi pyar karte rahe....Do follow me for a follow back...If u did followed me make sure u will get a follow back but it will take some tym ....Nd surely i will like ur all quotes ....By visiting ur profile ...Just do say in the comment box of mine.. again lots of love nd thank you to all....Plz do support me ..I m just too grateful to u all guys...Keep supporting ...
-
Tum chupa na sako ge ma vo raaz hu ...
Tum bhula na sako ge va andaaz hu ❤️-