Sakshi Goswami  
2 Followers · 3 Following

Joined 22 May 2020


Joined 22 May 2020
13 JUL AT 12:05

और जब भी कोई पूछे —
“आपके पापा कैसे थे?”
मैं बस इतना कहूँगी:
"वो ऐसे थे… जिन्हें खुद भगवान लेने आए थे।"

-


13 JUL AT 11:46


🔸 पापा... सिर्फ एक शब्द नहीं था।
वो मेरी दुनिया थे, मेरी हिम्मत थे —

शांत स्वभाव, गहरी आस्था, और हर बात में शिव का नाम।
उनका जीवन साधना था और हर दिन जैसे एक पूजा।

🕉️ वो चले गए… शिव के साथ
ना शोर हुआ, ना अशांति।
एकदम वैसी ही शांति…
जैसे ध्यान में बैठा कोई योगी शरीर त्यागता है।

-


28 JUL 2020 AT 7:42

Pubg में आते वक्त,जो तुम हिचकिचाए थे ना,
यकीन मानो, तब तुमने मेरे शक यकीन में बदल दिया था...

-


11 JUN 2020 AT 15:58

कितना अजीब है ना,
कि हम जिसके इंतजार में हैं
वो किसी और के प्यार में हैं।।
💔

-


11 JUN 2020 AT 14:40

मैं उसके बारे में सोच कर परेशान हो रही हूं,
जिसको मेरी कोई चिंता ही नहीं है…..
😔😔

-


10 JUN 2020 AT 0:14

जिंदगी तू नाच नचा रही है तो नचा
लेकिन गाने तो पहाड़ी लगा।
"पहाड़ी"

-


26 MAY 2020 AT 22:52

सोचा था कि मैं marriage करूँगी,
पर घरवालो ने तो lockdown में ,
मेरा ब्याह करा दिया।।
😝

-


26 MAY 2020 AT 22:44

गुमशुदा हैं
हम और तुम...

-


26 MAY 2020 AT 22:42

That I Love You
😚🙈

-


26 MAY 2020 AT 22:39

When I meet you,
When I hug you,
And when I kiss you...

-


Fetching Sakshi Goswami Quotes