If a despicable-born person ever changes, the world will swallow them alive because that person was meant to be despicable to stay safe & survive.
-
Ek pal mein
Aise jatate ho
Jaise hum
Bohot rakhte
Hain ahemiyat.
Lekin...
Dusre hi pal mein
Kuch Aise kar jate ho
Ki Duniya neech logon se
Bhara hua hai,
Yeh hi mujhe vishwas dila dete ho.
-
दर्द 💔हो तो दवा 💊करे कोई,
इश्क 💞हो तो क्या करे कोई?
जिस्मों से खेल कर मोहब्बत 😍को बदनाम करने वालो,
तुम इतने नीच हो कि तुम्हारा क्या🤔 करे कोई?-
दर्द को तू दर्द न समझ
वो तेरा हमदर्द है
माना तकलीफ दी है उसने तुझे
मगर उसी की वजह से तू आज खुशनसीब है
सिखाया है उसने तुझे भीड़ में अकेले चलना
क्योंकि तू तो जानता ही है
ये दुनिया बाहर से जितनी हसीन है
अंदर से उतनी ही पाखंडी और नीच है-
"Bahut Neech Harkat Kiya Usne"
Bahut Ghatiya Lagi Uski Ye Adaa,💔
4 Din Ishq Mohabbat Aur Fir Alvida😢
-
कल सब ओर बहनों की
रक्षा के वचन दिए जा रहे थे,
फिर वो किसकी बहन है
जिसे हर रोज गली, नुक्कड़,चौराहे
से असुरक्षा के साये में गुजरना पड़ता है ||-
Aka ban gaya koi upar
Niche bomb paida ho rahe hai
Social media trainning ground
Aaur yeh log gandi soch phod rahe hai
Sourav Dash-
"Sometimes, giving someone a second chance is like giving someone an extra bullet bcoz they missed you the first time"
#ghatiyalog
#neechlog
-
अनजान नगर की बेजान बस्ती में,
लोगों की नज़रों से कोसों दूर,
इतनी दूर, जहाँ न उन की आवाज़ पोहोचती है,
न पोहोचती है चीख, न पोहोचती है मांग।
इतनी दूर, जहाँ से न दिखाई दे,
उनका जन्म, जीवन और मृत्यु भी।
पर इतने पास, जहाँ से वो हमारा पैखाना साफ कर सके,
और भर सके हमारे वेश्यागृह,
और चुन सके अपना नेता,
जो उन के कंधों पर खड़े हो कर,
उन्हें कुचल सके।
वो बस्ती, जिसे कोई फर्क नही,
कौन बैठा है दिल्ली में,
या जंतर-मंतर पर, या JNU में।
वो बस्ती, जिसका कोई लेन-देन नही,
क्या है मनुवाद, नारीवाद, हिंदुत्व...
वो बस जनता है उस के नसीब में लिखा उस का काम।
वो काम, जो उस के कर्म के नही, प्रतिभा के भी नही, प्रज्ञा के भी नही,
उस के जन्म से तय हुआ था।
वो बस जनता है, क्या है उचा, क्या है नीच,
हां, मैं उन ही "नीचों" की बात कर रहा हु...!-
उनको उनकी औकात बताएं कैसे,
हम इतना नीचे जाए कैसे,
छोड़ देते है उनको उनके हाल पर,
अब अंधे को दिया दिखलाए कैसे।-