QUOTES ON #NAZM

#nazm quotes

Trending | Latest
4 HOURS AGO

ओढ़ता हूँ ज़ख़्म अपने आप की ख़ातिर
देखता हूँ फिर कि ज्यादा खिलते जाता हूँ

मन नहीं करता कि इनसे बात भी कर लूँ
मिल नहीं पाता कि फिर भी मिलते जाता हूँ

-


6 HOURS AGO

क्या कहूँ, कैसे कहूँ बेहाल हूँ इस हाल में
बेसुधी में गुम हूँ तेरी यादों के जंजाल में

लोग सुनकर वाह-वाही करते हैं हर बार ही
रोज ही रोता हूँ अब तो मैं किसी सुर ताल में

-


13 HOURS AGO

नज़्मों को सलीखा सिखाया हमने,
जवाब-ए-दिल हर बार बताया नहीं करते!

-


16 HOURS AGO

जब बीच मझधार में थे
मदद के लिए इशारा कर लिया।
और जैसे ही किनारे पहुँचे
हम से भी किनारा कर लिया।

-


24 APR AT 16:11


कोशिशें करते कभी मर जायें हम खुद में
मर नहीं पाते तो खुद को मारते जाते

घूमते जंगल में अपनी मौत की खातिर
ज़िंदगी मिलती तो फिर दामन छुड़ा जाते

धूप को धोखे में रख रहते अँधेरों में
ज्यादा कुछ होता तो खुद को फूँकते जाते

-


24 APR AT 16:05


मिलना हो ख़ुद से तो तेरे शहर तक जाते
आज या फिर कल नहीं पर एक दिन जाते

घूमना घर-घर कि फिर घर खोजना ख़ुद में
अपने घर होते तो फिर हम घर चले जाते

कोशिशें करते कभी मर जायें हम ख़ुद में
मर नहीं पाते तो ख़ुद को मारते जाते

घूमते जंगल में अपनी मौत की ख़ातिर
ज़िंदगी मिलती तो फिर दामन छुड़ा जाते

तुझसे मिलने को कभी आते तेरी बस्ती
तू नहीं मिलता तो फिर शमशान तक जाते

धूप को धोखे में रख रहते अँधेरों में
ज्यादा कुछ होता तो ख़ुद को फूँकते जाते

आते लेकर के तुझे तेरे ख़्यालों में
मर चुका मुझमें तू ये कह कर चले जाते

-


23 APR AT 18:52

राम सिया तो अंदर है,
बाहर से हम बंदर है।

दाएं हाथ में फूल लिये,
बाएं में पीछे खंजर है।

बहे तो आंसू नदिया है,
रुके तो एक समुंदर है।

शब्द सत्य का तांडव है,
कलम में बैठे शंकर हैं।

-


22 APR AT 22:48

माना की मुश्किल है राह मगर,
पर मज़िल को तो पाना हैं।
थक हार कर बैठ ना जाना,
तुझे दूर तलक अभी जाना हैं।

-


22 APR AT 19:38

जिस्म में डूब जाने की हसरत में कोई बुराई नहीं
कभी ज़ेहन में उतरने की भी ज़हमत उठाया करो

Jism Mein Doob Jaane Ki Hasrat Mein Koi Burai Nahin
Kabhi Zehan Mein Utarne Ki Bhi Zehmat Uthaya Karo

#RaviJainPoetry #RaviKiKalamSe

-


22 APR AT 15:46

मैं ढूंढ लूंगी
मंज़िलें अपनी
सफ़र में
मिला गर
साथ तेरा
तो और हसीं होंगी
राहें मेरी...

Main Dhoondh Loongi
Manzilein Apni
Safar Mein
Mila Gar
Saath Tera
Toh Aur Haseen Hongi
Raahein Meri...

#RaviJainPoetry #RaviKiKalamSe

-