हर ग़म को खुशी का नजारा मिल जाए
कश्ती को समंदर का किनारा मिल जाए
बिछड़ कर जी रहे हैं, जो इस गर्दिश में
रब करे उन्हें अपनों का सहारा मिल जाए-
मौसम हैं आज सुहाना..
ये बारिश का लगातार आना ।
बेहतरीन हैं ये भी नज़ारा..
घोसलों में पक्षियों जाना ।।-
भोर हुई सूर्य ☀️☀️उदित हुआ,
कुछ क्षण में प्रकाश विस्तार हुआ।।🌄🌄
चिड़ियों का गीत प्रसार हुआ, 🐦🐦
हवाओं संग हर प्रसंग में ताल मिलाप 🌸🌸🌸हुआ।।
फ़सलों की वो चमक नज़र अाई,🌾🌾
पेड़ों के वो कनक समान पत्तियां कुछ फुसफुसाई।।🌳🌳
है ये प्रकृति अनूठी व एक और अनूठा दृश्य नज़र आया।।🌹🌹
आज इस जमीं की हरियाली ने,🍃🍃
आसमान के प्रकाश संग कुछ ऐसा रास रचाया,🌈🌈
कि प्रकृति के रूप में मेरा प्रिय तिरंगा साक्षात नज़र आया ।।।🇮🇳🇮🇳🇮🇳
-
Girah-e-zulf jo khulti tumhari,
toh hayeeee kya nazara hota.
Nigah-e-chaar ho jati tumse,
toh khoobsurat vo samma hota.-
ռǟʐǟʀɨʏǟ ɮǟɖǟʟ ӄɛ ȶօ ɖɛӄɦɨʏɛ ʝǟռǟǟɮ
Nαȥαɾα Ⴆαԃʅα ԋυα ɳαȥαɾ ααყҽɠα✌️🙌💯-
चलो लौट चलें...
उन्हीं पुरानी सड़कों की ओर ,
जहॉं देखूँ नाचता सुंदर मोर ,
वो फूलों की रंगत ,
वो महक ,
खूबसूरत चिड़ियों की चहक ।
चलो लौट चलें...
फिर उसी गॉंव में ,
उसी पेड़ की छांव में ,
फिर उसी मिट्टी में खेल ,
घर नया बनाते हैं ,
वही मेला जाने को ,
फिर मॉं को मनाते हैं ।
"गाँव का एक
खूबसूरत नजारा"
-
ख़्वाहिश बस इतनी सी है कि ताउम्र मेरे हाथों में हाथ तुम्हारा हो
हम दोनों हों तन्हाई के आग़ोश में और सामने दिलकश नज़ारा हो
सबकुछ लुटाए हर क़दम पर साथ निभाने को हम तो तैयार बैठे हैं
इन्तज़ार है कि बस मेरी मुहब्बत को तेरी मंज़ूरी का इक इशारा हो-