QUOTES ON #NAWAB

#nawab quotes

Trending | Latest
27 FEB 2019 AT 17:20

Nawab
Kabab &
Aadab

-


11 APR 2020 AT 18:01

तू होगी रानी अपने पक्के महलो की
हम भी नवाब है अपने कच्चे घरों  के

-


31 JAN 2021 AT 18:47

पायल दिया,
पर कभी बांधा नहीं।
मजबूर इतना हुआ,
पर कभी मजदूर बना नहीं।
गुरुर संभाले,
मैं नवाब बन गया।
हां! लखनऊ से ही,
मैं शहंशाह बन गया।

-


30 SEP 2020 AT 0:13

नजाकत,नफासत,खाने,कपड़े तक जिसकी पहचान है

वह है......हमारा प्यारा लखनऊ जो भारत की शान है

-


7 APR 2019 AT 17:59

Kehti h wo baal apne bigad ke rakho kya lazawab dikhte ho
Dekhu kya aaftab ki chamak ko tum to mere nawab dikhte ho.....!

-


8 APR 2021 AT 9:34

जिंदगी भर खुद_____________ को नवाब समझते रहे.‎

अहसास तब हुआ जब एक शख्स से प्यार मांगा फकीर की तरह

-


6 APR 2021 AT 13:59

चल रहा हूं आज कांटो पर, शायद कल गुलाब मिलेगा

कर रहा हूं इंतजार आज, शायद कल खिताब मिलेगा

इस जिंदगी की श्रृंख्ला मे ना जीत है ना हार है

जो देख रहा हूं ख़्वाब आज, शायद कल वो ख़्वाब मिलेगा

-


10 AUG 2020 AT 16:27

ज़िक्र उठा है तो याद तेरी हर एक बात आई है,
फिर से नम हुई मेरी आँखें इसलिए की,
एक क़िताब तेरी यादों की मेरे हाथ आई है,
भूल आया था सब कुछ तेरे शहर में अपना,
कि ताज़ा करने को यादें फिर से वो बरसात आई है ।

-


29 NOV 2019 AT 18:30

उलझ कर तेरी जुल्फों में यूं आबाद
हो जाऊं,
कि जैसे लखनऊ का मैं अमीनाबाद
हो जाऊं,
मै जमुना की तरह ताज़ को निहारूं
कब तक,
कोई मिले गंगा तो मैं इलाहाबाद
हो जाऊं

-


15 AUG 2020 AT 21:08

तुम कहते हो कि तुम नवाब हो तो गलत कहते हो,
नवाब तो हम उसे ही कहते हैं
जो हमारे चप्पल मार के खेल में खुद को चप्पल खाने से बचा ले...

-