""नवोदय""तेरी याद
फिरसे चली आई है
सात साल गोद तेरी,
अब ज़रा तन्हाई है!!
घर था घरबार था
घरसा ही जहां था तू
देख तुझसे यूं बिछड़के
रुह सी घबराई है!!
सारे यार मेरा प्यार
सब तेरी ही तो देन थी
देख हर पल उसे,
लगता था दिल घरजमाई है!!
हाथ खाली है मेरे पर
बांहे है भरी मेरी
पागल यार,इकतरफा प्यार
यही मेरी कमाई है!!
-Blueheart 💙
-
आ हाथ थाम ले मेरा, मुझे तेरा होना है!!
ख्वाबों को सच कर,बस तुझमें खोना है!!
लपट सी गई, लपट ये लू की जिंदगी में
तुझसे लिपट कर ,आगोश में अब सोना है!!
ख्वाबों में साथ होना,आंख खुलते ही तन्हा
तुझे हक़ीक़त में ही पाकर अब रोना है!!
जिंदगी में मोह माया की ही कीमत रह गईं
मेरी हयात की तू ही कोहिनूर तू ही सोना है!!
दूसरों से रिश्ते बनाके भी,रिस ते है आंसू
इन आंशुओं को भी तेरे कंधो को पिरोना है!!
- BLUEHEART 💙
-
Choti si umar me ghar se dur rehkar vo apni ek alag duniya banate hai
Koi puche unse ki gharwalo ke bina vo kaise reh pate hai
Toh jawab vo
Kuch ish tarah dete hai
Ki maa-baap nhi hai par unka har farz humare shikshak nibhatehai raat ko 12 bje bhi vo humare paas shirf ek phone par aa jate hai
Bhai - bhen nhi hote hai vha par par unki tarah har mushibat se hume humare senior nikal late hai kabhi kuch galti ho jaye toh daate hai par tabiyat kharab hone par humare liye teacher se bhi lad jate hai
Kis ne kaha hum akele hai vaha har sukh - dukh me humare dost humare saath dhal bankar kade ho jate hai
Khoon ke nhi dil ke rishte hote hai humari duniya mai
-Manshika yadav
-
तुम NavodiaN हो
✓अगर तुम ने ऊंगली(fingers)पर #थाली_घुमाई है तो तुम #NavodiaN हो!
✓टीचर्स के मना करने पर भी रूम में #नास्ता लेकर आये हो तो तुम #NavodiaN हो !
✓रात के 12 बजे रूम में #क्रिकेट खेले हो तो तुम #NavodiaN हो !
✓अपने #White_Shoes पर white चाँक (Chak) चलाऐ है तो तुम #NavodiaN हो !
✓शर्दी मे #Dryclean मारी हैै तुमने तो तुम #NavodiaN हो !
✓पहले अौर अतिंम दिन #आशू_बहाए है तो तुम #NavodiaN हो !
✓Mess की #लाईन_में_बिच मे घुसें हो तो तुम #NavodiaN हो !
✓Girls_hostel मे गए हो कभी तो तुम #NavodiaN हो !
✓नहाते time चिल्ला चिल्ला के #गाना_गाया है तो तुम #NavodiaN हो!
✓लाइब्रेरी में बैठे #चिट्ठियां_pass की है तो तुम #NavodiaN हो!
✓News_paper की आड़ मे #महबूब को देखा है तो तुम #NavodiaN हो !
✓Class मे teacher न #आने_पर_खूश हुए हो तो तुम #NavodiaN हो !
✓कभी #Morning_assembly में गिरे हाे तो तुम #NavodiaN हो !
✓कभी अपने दोस्त की #थाली_मे_खाना खाया है तो तुम #NavodiaN हाे !
✓Teachers से डांट खाई है तो तुम #NavodiaN हो !
✓Morning PET में #Absent हुए हो तो तुम #NavodiaN हो !
✓Mess में #Doubling मारी है तो तुम #NavodiaN हो !
✓रात को #Hostel से बाहर गये हो तो तुम #NavodiaN हो!
-
वैसे तो जिंदगी मे कई तोहफे आए अौर गए .... लेकिन Navodaya से बड़ा तोहफा नही देखा!
-
आज भी याद आता है वो नवोदय।
जिसे हम कभी जेल कह कर बुलाते थे ।।
JNV BHIWANI , 2009-2016
-
NavodiaN be like,
I dont care What your Religion_or_Caste is,
What your Culture_and_tradition is,
Or wherever in India You are from ,
If you are from JNV We are
One_Family😊-