QUOTES ON #NANI

#nani quotes

Trending | Latest
23 JAN 2018 AT 18:45

सुनाती थी जो कहानी नानी मेरी,
अब कहानी बन कर रह गई।

-


22 JAN 2018 AT 1:42

तुम मेरी नानी हो!
बस फर्क इतना है कि,
वो लोरी सोने से पहले सुनाति थी
ओर तुम सोने के बाद।

-


19 MAY 2021 AT 20:39

एक घर है मेरा टूटा सा
जहाँ रौनक थी पहले बडी
एक कमरा था जहाँ सोता थे
गिरते हँसते और रोते थे
एक नानी वाला कमरा था
एक पुरानी सी अलमारी थी
जहाँ नानी खाना बनाती थी
बडे शौक से हमे खिलाती थी
एक आँगन वाली सीढी थी
बैठे दिन वही गुजरता था
वो नीम वाली छाँव थी
उस घर मे इतनी रौनक थी
एक शिव जी का वहां मंदिर था
जहाँ नानी पूजा करती थी
वो घर ही इतना प्यारा था
क्योंकि वो नानू की निशानी थी
कमरा सोने वाला भी है पर नानू वहां नहीं रहते
वो खाने वाला भी कमरा है पर नानी मेरी नहीं रही
वो आँगन भी है सीढी भी है पर नानू नानी नहीं रहे

-


5 JAN 2018 AT 21:06

वो बचपन की ठंडी भी अनमोल लगती थी ,
हर साल दादी - नानी की बुनी नई स्वेटर जो मिलती थी ।

-


3 AUG 2024 AT 6:51

....

-


24 MAY 2020 AT 20:36

#Happiness

In summer when you receive your नानी के हाथ का पापड़ & आम का अचार...

-


4 JUN 2021 AT 20:57

ननिहाल कि एक बात मुझे हमेशा से सबसे अच्छी लगती है...
ननिहाल मे लोगों से आप का परिचय आपके माँ के नाम के साथ कराते है

-


25 SEP 2024 AT 6:21

....

-


5 JUL 2021 AT 23:17

मेरी नानी
सबसे प्यारी है
दुनिया की परेशानी भूल कर
उनहोंने हमारी झोली में खुशियाँ डाली है
इतनी प्यारी माँ दी है मेरी नानी ने मुझे
कि उनके इस कर्ज पर तो मैंने ये दुनिया हारी है
मेरी नानी सबसे प्यारी है

-


31 AUG 2019 AT 23:48

कहानियों से ज़्यादा
खुबसूरत तुम
और तुम्हारी बातें थी।
...'नानी'...

-