,
-
Mummy Papa ki sikayat dada-dadi or nana-nani se Karne me alag hi Maja ata hai🥰🥰
-
ना अब दादा जी रहे👴 ना दादी जी👵
ना अब नाना जी रहे👴 ना नानी जी👵
बस रेह गयी तो उनके यादें
उनके केह गये अनमोल बातें
याद आते हैं हर पल उनका चेहरा
ना अब छूँ सकती हूँ
ना कुछ बोल सकती हूँ
बस अब उनको याद करके
रो सकती हूँ
-
का प्यार सबके नसीब में कहां
छूट जाते हैं कुछ नन्हें हाथों से
इस क़िस्मत की बेरुख़ी से !
कुछ घूम लेते है नानाजी-दादाजी के कन्धे चढ़कर
नानी-दादी से पुराने किस्से कहानी सुनकर सुकून पाते है !
तो किसी के लिये खुद दादाजी-नानाजी
दादी-नानी महज इक कहानी बनकर रह जातें है!
you're lucky if you have these golds...
🙂🙂🙂
-
बचपन मे नाना नानी से मिला बेस्ट तोहफा
Always Love you Nana Nani
🤗🤗🤗-
दिल में बेशूमार प्यार है मेरे...
अपने अल्फाज़ो से ज़ाहिर नही करती हूँ...
डर है थोड़ा ज़हन में मेरे...
बस छुपाने के लिए लड़ती हूँ...
जो मैं नाराज़ हो जाऊं तो तुम बुला लेना मुझे...
अपनो को खोने से डरती हूँ...
सबसे बगावत कर रही हूँ आजकल...
पर सच बताऊ तो अकेले में मैं फूट फूट के रोती हूँ...-
हर पहर आपको देखने कि,
एक चाह लगी रहती है
आपकी आवाज़ सुनने को भी,
आप ही की बेटी बहुत तरसती है
बिन आपके माँ यह ज़िंदगी
ही बेगानी सी लगती है
"माँ" आपकी बेटी आपको
बहुत याद करती है।
प्यार करने वाले शख्स है भी
लेकिन ममता लुटाने वाली
"मेरी माँ" नहीं है मेरे पास
आपके आँगन में रह कर भी
आपकी परछाई की ही है आस
दुनियाँ है, खुशियाँ है,
सब कुछ है माँ यहाँ फिर भी
मुझे मेरे "माँ - पापा" की कमी
हर वक़्त खलती है
क्या करूँ माँ, आपके बिना
ये पूरी दुनियाँ, मेरी सारी खुशियाँ
सब अधूरी लगती है।-
दवा काम करती ना करती
पर माँ-पापा नज़र उतार लेते थे
और हम हैं इस काबिल भी नही
हमारे इंतज़ार में बुजुर्ग दम तोड़ देते हैं-