N. Sharma   (N.sharma ✍)
181 Followers · 6 Following

N.sharma
Joined 24 November 2021


N.sharma
Joined 24 November 2021
4 JUN 2024 AT 10:49

कसूर मेरा था या गलती तेरी,,,,
जो भी था बस यहीं तक था,,,

-


25 APR 2024 AT 21:56

की हारी नहीं हूं अभी ,
अभी जान बाकि हैं
नैनों की खता का ,
अंजाम बाकि हैं

-


9 APR 2024 AT 11:01

Kee Khtm huaa silsila , chahat bhi haar gyi
Ushe jeene ki kosis me, main khud bhi mar gyi

-


15 OCT 2023 AT 10:55

खामोश है कुछ ऐसे कलम उदास है मेरी
फराज़ दिल की चीखे कुछ लिखने नही देती

-


6 AUG 2023 AT 10:12

रूह का रूह से इक एहसास होता है ....
दोस्त दूर रहकर भी अक्सर पास होते है....
मुश्किलों में जब साथ छोड़ देता है जमाना सारा ....
इक परछाई दोस्त के रूप में हमेशा साथ होती है ....

Happy friendship day
👬💞👫💞👭

-


13 JUN 2023 AT 14:56

खुशी नही हम गम रखते है.....☹
हम भी इक कलम रखते है .....✍

-


6 FEB 2023 AT 13:16

हमेशा तो नहीं होगा ना
ये साथ तुम्हारा मेरा
कभी तो छूटेगा ही ना
ये हाथ तुम्हरा मेरा
तुम आसमां के चाँद से
मैं जमीन का छोटा सा जुगनु हूँ
कभी तो टकरायेगा ना
ये अस्तित्व तुम्हरा मेरा
मैं वीरान पड़ा इक गावँ हूँ
तुम चमकता कोई शहर हो
कभी तो जुदा होगा ही ना
ये रास्ता तुम्हरा मेरा
कभी तो छूटेगा ही ना
ये साथ तुम्हरा मेरा
हमेशा तो नहीं होगा ना
ये साथ तुम्हरा मेरा

-


6 FEB 2023 AT 11:33

कैसे भूल पायेंगे इतनी जल्दी उसको....
जिसको बहुत धीरे-धीरे समझा है मैनें ....

-


5 FEB 2023 AT 0:45

मैं कोशिश बहुत करती हूँ....
चेहरा धुंधला है आपका इन आंखो में मेरी
फिर मैं इन आंखो से बहुत झगड़ती हूँ ...
समझा के इस हारे मन को
फिर एक और कोशिश मैं करती हूँ ...
तस्वीर नहीं बनती मुझसे
हाँ मैं कोशिश बहुत करती हूँ ....

-


3 FEB 2023 AT 11:50

मुझें समझने का दावा करते हो
फिर भी कहा सब कुछ समझते हो
मेरे लफ्जों से ज्यादा मेरी आँखे बयाँ करती है
हाल-ए-दिल मेरा
तुम मेरी आँखे कहा पढ़ पाते हो

-


Fetching N. Sharma Quotes