QUOTES ON #NAMOAGAIN

#namoagain quotes

Trending | Latest
16 AUG 2019 AT 23:09

-


12 MAR 2019 AT 11:55

तुम कांग्रेस का घोटाला हो
मै चौकिदार सा pure प्रिये,
दोबारा आएगा अपना बहुमत
I'm very much sure प्रिये

-


25 MAY 2018 AT 20:12

कितनी नफ़रत भरी है बाबा , तेरे बनाये इस सियासत में ,

जिनके लिये जागता है वो रातों को , वो ही सुबह उठ कर उसे कोसते है ।

-


23 MAY 2019 AT 12:33

फिर से कमल खिल जाएगा भगवा रंग लहराएगा,
खेल खेलो EVM के या बना लो तुम महा गठबंधन,
देश तो चौकीदार पे ही इतरायेगा वापस उन्हीं को प्रधान बनाएगा..

-


23 MAY 2020 AT 8:04

कुछ बनना है,
ऐसा सपना मत देखो
बल्कि
कुछ करके दिखाना है,
ऐसा सपना देखो

-


23 MAY 2019 AT 19:28

टीपू भैया की आज साईकिल पंचर हो गई
बुआ की राजनीतिक ज़मीन बंजर हो गई
जनता ने पप्पू का हाथ भी तोड दिया
केजरी का भी साथ लगभग सभी ने छोड दिया
दीदी की गुंडई को भी खुलकर ललकारा है
कन्हैया जैसो को भी जनता ने धिक्कारा है
महबूबा से भी जम्मू ने break up कर लिया
left wing की सोच को भी थप्पड़ जड दिया
जीत हुई आज भारत की, इसका जश्न मनायेगे
फ़िर एक बार मोदी जी को सिंहासन पर बैठायेगे

-


28 MAY 2018 AT 22:46

" Read Caption "

🌷 जो महिलाओं और बच्चियों का भी करे सम्मान वो है अपनी मोदी सरकार 🌷

-


2 JUN 2018 AT 17:52

"ममता" ! कैसी ये तेरी घिनोनी सियासी चाल है ,

मरने वाला भी तो मेरी माँ भारती का लाल है ।

-


12 MAY 2018 AT 11:08

हर दिन अखबार खोलो , कुछ खास मिलेगा ,

तुम्हें बदलते हुए भारत का अहसास मिलेगा ।

-


20 MAY 2019 AT 10:35

वो चायवाला है, और हम चाय के दीवाने है
तुम ही बताओ उसको दिल्ली से हम कैसे जाने दे
अपनी नाकामी छिपाने को विपक्षी EVM को ताने दे
EVM नही, उनके कर्म खराब है, समूचा भारत जाने है

-