Nazar Andaaz Krte Ho ,
Aur Nazar Mein Bhi Rkhte Ho
Ishq Bhi Hai ,
Aur Izhaar Krne Se Bhi Darte Ho
Agr Iraada-e-Ishq Hai ,
Toh Batate Kyun Nhi ?
Khud Ka Darr Hai ,
Yaa Zamaane Se Darte Ho ?-
गर्व जाती धर्मावर नाही तर,
माणसाने केलेल्या चांगल्या कर्मावर असावा.-
आज भी देखते है वो पलटकर उन यादे को तो इंतज़ार का निशान आज भी झलकता है
उनकी कहानी के पन्नों में आज भी एक पन्ना इंतज़ार के नाम का मिलता है-
samne nhi pr Dil me ho tum
pass nhi ho to kya hua; mere liye hamesha se hi, bhot khas ho tum-
कहानी तो उनकी आज भी वही है
इंतज़ार में उनके आज भी वही सादगी जो झलक रही है-
वक्त को देख कर खामोश मत रहना; यू ही खामोश होकर वक्त को देखोगे, तो एक दिन वक्त ही तुम्हे खामोश कर देगा|
-
(बे-बहर)
सूनी फूलों की सारी डालियाँ रह गयीं
कहाँ आज सारी ये तितलियाँ रह गयीं
खफ़ा होकर इस घर को छोड़ गए वो
तिजोरी में सोने की चूड़ियाँ रह गयीं
किसी के हिस्से में जहां सारा आया
किसी के हिस्से बस महरूमियाँ रह गयीं
बम्बई से दूर उस छोटे से गाँव में
मेरे बचपन की सारी निशानियाँ रह गयीं
आज इनसे मिलने चन्दा नहीं आया
मुन्तज़िर मकाँ की खिड़कियाँ रह गयीं
कुछ हाथों को रंगीन गुब्बारे मिले हैं
कुछ नन्हें दिलों में मजबूरियाँ रह गयीं
फिर से किसी की माँ रुख़सत हुई है
फिर किसी बच्चे की सिसकियाँ रह गयीं-
भगवान ने zindagi दी हैं जीने के लिये उसे पीने🥃 मे waste ना करो;
" अगर मिल जाए रास्ते मे कोई बुढा👴🏻भिकारी तो उसकी भीं मद़द कर लिया करो.."
"प्यार ही💞 ना❌सही नफरत🤬तो मत करो;
अरे.. इंसान हो भाई, इंसानियत कों🤗 तो मत भुला करो.."-