Paid Content
-
इश्क़ जंग है, इस जंग में उतरना है,
तो गालिब से मुहब्बत लेनी होगी_
कोई रंग बेरंग नहीं कर सकता तुझे,
गर बेरंग ही करना है,तो हर रंग को_
तेरी इजाजत लेनी होगी.!-
Just 170 days...
563 Quotes...
10,000+ followers...
1,70,000+ likes...
10,000+ comments...
50+ close friends...
Many more milestones to come...
Just wanna thanks..Everyone...
I love you...
my friends and followers...
-
Dear my followers😘
कभी लिखती हु erotic🙈
कुछ होती है romantic🥰
कभी लिखती हु दुःख😫 भरी
कुछ होती है funny type😆
सुबह हो या शाम
भोर हो या रात
वक्त निकाल कर अपनी
पढ़ीएगा शायरीया जरूर हमारी-
वो जो तुम दिल्लगी लगा रहे हो
क्या बेमतलब इश्क़ निभा रहे हो-
Kuch har gaye takdeer kuch haar gaye sapne..
Kuch gero ne kiya barbaad kuch bhul gaye apne..
-
इतना लिखकर भी क्या करना है,
एक दिन तो सबको मरना है।
अगर फिर जिंदगी मिली तो
पहले quotes से शुरू करना है।
😃😃😃-
"कलम" का सफर, जो शुरू हुआ तो,
फिर मंजिल तक, इसे जाना है।
रास्ते चाहे, जैसे भी हों ,
अब खुद को, यहीं आजमाना है।
सबसे मिलकर, आज्ञा लेकर,
बस खुद को,साबित कर जाना है।
कलम की ताकत, से इस जग में
कोई नहीं, बेगाना है।
मेरी कलम की, बारी है अब,
कुछ अच्छा ,कर दिखलाना है।
~ नीभा_21.02.19_11:18
-
किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर ,
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ ,
कि रब के इरादे समझ सके..!!!-