देरी से कुछ नहीं होता,
हर गलती जल्दबाजी में होती है।-
📝✏poetry lover✏
✏Passion to write✏
💓लिखने का जुनून💓
✍लिखने का शौक जि... read more
जब आना अकेले हैं,
जब जाना अकेले हैं,
तो फिर ये शादी,
किस चिड़िया का नाम है बे?-
क्या जरूरत है नई ट्रेन चलाने की, हम तो AC coach को भी जनरल बनाकर चल देंगे।
क्या जरूरत है नए अस्पताल की, हम तो एक बेड पर चार-चार पेशेंट भर देंगे।
क्या जरूरत है नए स्कूलों की जो स्कूल है उन्हें भी खाली कर देंगे।
ना जरूरत ट्रांसपोर्ट की है
ना जरूरत अस्पताल की है
ना जरूरत स्कूल की है
ना जरूरत लड़कियों की सिक्योरिटी की है
ना महंगाई कम करने की है न ही देश का कर्ज खत्म करने की है
लेकिन जरूरत है हमें हिंदू मुस्लिम करने की।-
हैरान हूं मैं यह देखकर कि
लोग प्रधानमंत्री बदलने की बजाय...
देश बदलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं!
-
वृद्धाश्रम की जरूरत ना होती,
अगर जय श्री राम बोलने वाले लोग,
श्री राम जी की आदर्शों पर चलते।
🙏🙏🙏
-
बात होगी हिंदू मुस्लिम पर
आतंकवाद पाकिस्तान पर
पाखंड बाबाओं पर
अकबर औरंगजेब पर
नेहरू गांधी पर
पर कभी बात नहीं होगी रोजगार पर स्वास्थ्या पर शिक्षा पर व्यवस्था पर भ्रष्टाचार पर टेक्नोलॉजी पर
महिलाओं की सुरक्षा पर कभी बात नहीं होगी।-
जब इंसान की जरूरत खत्म हो जाए,
तो
अच्छाइयां छोड़
बुराइयां नजर आने लगती हैं।-