सुनो!
दुनियां की इस भीड़ में
बस एक शख्स तुम्हारा है...
तुम्हारी मै❤️
मेरे तुम❤️-
📝✏poetry lover✏
✏Passion to write✏
💓लिखने का जुनून💓
✍लिखने का शौक जि... read more
कुछ तुम झुक जाना,
कुछ मैं झुक जाऊंगी,
क्योंकि यह रिश्ता
ना तेरा है ना मेरा है
यह सिर्फ हमारा हैं।-
वादे हजार करने वाला,
वो सितम हजार करता हैं।
मेरा जीवन साथी हर बात पर विवाद करता है।
तोड़कर लाएगा चांद तारे मेरे लिए
अब दिन में तारे दिखाता है।
जो कहता था साथ रहूंगा,
वो रूठकर कहीं दूर निकल जाता है।
अपने वादों की आशा दिखाकर,
मुझे प्रेम जाल में फसाता रहा।
मेरा भी मन कोमल सा
उसको मीठी बातों में आता रहा।
दिल को समझाती हूं कि अब सब पहले जैसा नहीं,
कल के हजार वादे आज की सच्चाई नहीं।
वो मीठे बोल उसके, कड़वे जहर के घुट है।
पर जब तक निभा पाउंगी तब तक रिश्ता अटूट है।
-
तुम्हें देखती रहो इस कदर
देखो न दिन न रात कोई।
तुम पूछते हो मोहब्बत हैं क्या मुझसे?
सच कहूं! इससे ज्यादा पहले कभी
मोहब्बत भी नहीं होई।❤️😘-
हर अल्लाह-हो-अकबर कहने वाला कद्दार नहीं होता,
हर जय श्री राम कहने वाला सही इंसान नहीं होता।
ये तो सोच का मसला हैं साहब,
वरना किसी का धर्म बेईमान नहीं होता।
-
डरना भी जरूरी है अपने रिश्ते को लेकर
क्योंकि रिश्ते अक्सर छुट जाते है,
जिनकी कदर छोड़ दो।-
क्या लिखूं, आपके लिए...
तारीफों में शब्द कम है, प्यार में सब्र कम है।
इश्क हमारा तुम जान लोगे,
इक दिन तुम भी मान लोगे।
जब बंदिशों के ये दिन बंद होगे,
उस दिन हम दोनों संग होगे।
फिर दिन हो या रात हो
मुझसे तेरी, तेरी मुझसे बात हो।
फिर जो- जो बोला तुमसे उस दिन वो सब करना है,
साथी तेरा हाथ पकड़ कर मुझको चलना है।
चल जिस रास्ते,मुझे तू ले जाए,
जमाना सारा पीछे रह जाए।
तू अपनेपन में मुझे गले लगाए,
मेरा आंखे तुझे देख शर्माए।
सारी बंदिशों से दूर कहीं,
ले चल मुझे उड़ कहीं।
भूल जाऊं इस जमाने को मैं,
आऊं तेरे मयखाने में मैं।
ले ले तू आगोश में, दिल करे हर दिन हर रोज ले।-