Your carelessness
Has made me careful.-
कर जाता हूं
काम कुछ शरीफाई का आज थोड़ा कर जाता हूं
तेरे दिल पे मैं बोझ हूं तो चलो थोड़ा मर जाता हूं
इश्क मुसीबत बना पड़ा है देखो मुझसे हो जाता है
मुझको इससे राहत सी है मैं ये फिर से कर जाता हूं
प्यार मोहब्बत बुरी चीज है छोड़ो अब मैं घर जाता हूं
मुझको सच में पता नही है क्यों मैं ये सब कर जाता हूं
-
बदले बदले से क्यों तुम रहने लगे हो
कुछ बात है जो सहने लगे हो
क्या कहने से डरने लगे हो
कह दो मुझसे हर बात
ना आएगी तुम पर
कोई आंच ,हम
हैं तुम्हारे
पास ।-
I know hearafter you will
never watch my writings
But still Iam writing only
for peace to nurture.. !!
One day, my pen may
stop to write about you
when your memory
Ink is expired by nature !!
Trying to vanish your
memory is like a punish
myself on my love but I hope
it may change by future !!
One day I will start with
new thoughts which
will be about my soul
merging with m(n)ature !!
-vijayalakshmi..-
આવે જ્યારે યાદ તારી....
ક્યારેક લખવાં,
ક્યારેક ચિતરવાં,
ક્યારેક ગણગણવાં,
મન મારું અનુભવે ચંચળતાં.
-
Best Friend :)
Mujhse Jada mujhpar haq Jatati hai,
Mereliye sabse bhid jati hai ,
Gusse mai char Gali mujhko bhi de jati hai,
Apni galti kabhi nahi manti hai,
Mere dukh mai vo bhi ro leti h ,
'MAA' jaisi firk koi toh karti hai,
Mushkil se milti hai aisi dosti ,
Jo khudse Jada ek dusre ke liye Hoti h!
- dedicated to all best friends 💓
-
Aye khuda,
Sajde me tere
Mera sir jhuk jaye
Mein dua me usko mangu
Aur uski har dua qubool ho jaye-
दिल का हर गम तुमसे छुपाता हूं, अक्सर तुम्हें याद कर जाता हूं
तुम्हारी आवाज़ सुनकर दिल ख़ुश होता है, मैं तुमसे बात कर जाता हूं
कुछ नज़रे तुम्हारी मुझे प्यारी लगती हैं, अब तो मैं तुमसे प्यार कर जाता हूं
मेरी बातों से तुम्हें परेशानी होती है, मगर फिर भी मैं ये कर जाता हूं
हम दोनों का मिलना हो न हो, मैं अभी भी तुमसे मोहब्बत कर जाता हूं
कुछ लम्हों के लिए तुम मेरे साथ होती हो, इसी सोच में मैं ये सब कर जाता हूं।-
मेरी ज़िंदगी मे ख़ामोशी ने धीरे से ,
कुछ इस कदर अपनी जगह बना ली है ,
ना ही जु़बान बोलती है ना ही लव्ज़ निकलते है।-