तुम मसूरी के पहाडो की बर्फ़
मै रेगिस्तान की गर्म धरती प्रिये,
तुम UPSC का interview
मै constable की भर्ती प्रिये-
तुम बन जाओ देवी पार्वती
बनु मै भोलेनाथ प्रिये,
मत्था टेके आज साथ मंदिर मे
ताकि बने अपनी भी बात प्रिये-
तुम शान्त स्वभाव वाला चेहरा
मै उस चेहरे की मुस्कान प्रिये,
तुम तो सबके मन को भा जाती
पर मै भी थोडा सा शैतान प्रिये-
तुम कश्मीर की वादी हो
मै रेगिस्तान की रेत प्रिये,
तुम bulk production वाली फ़सल हो
मै बन्ज़र सा पडा खेत प्रिये-
मैं नम हुई आँखें हूँ
तुम उनसे निकलते आंसू प्रिये
मैं शांत स्वभाव वाली लड़की हूँ
तुम लड़के बिल्कुल धांसू प्रिये...-
कुछ इतनी सी है
हमारे बीच के दूरी
कि जैसे मैं नैनीताल की झील और
वो बर्फीली चोटियों वाली मसूरी-
डर मुझे भी लगता था फासला देखकर
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गयी
मेरि मंज़िल मेरा हौसला देखकर।
( #Shrusti Jayant Deshmukh)-
Siddat Hai Bas Tumhe Pane Ki
Na Koi Aur Chahat ,Na Kahin Meri Manzeel
Junooniyat Bhari Hai Tere Khatir
Chand Saalon Ka Safar, Phir Tum Hoge Hasil-
जनाब
हम खूबसूरत वाली लड़की पर नहीं मरते,
हम UPSC के दीवाने हैं।
हम गोरे रंग वाली आशिकी नहीं करते।।-