ये यादें यूँ हीं नहीं यादें हैं कहलातीं
ज़िंदगी भर के बिताए लम्हें
कुछ खट्टी, कुछ मीठी ,कुछ तीखी
हाँ इन सारी बीती लम्हों की प्यारी सौगात हैं दे जातीं
ये यादें यूँ हीं नहीं यादें हैं कहलातीं
कभी उदास पलों को कुछ प्यारी सी
यादें पल में हैं हंसा जाती
तो कभी हस्तीं लबों को
कुछ दर्द भरी यादें पल में हैं रुला जातीं
तो कभी कुछ खट्टी मीठी नोक झोंक
बस यूँ हीं हैं याद आ जातीं
कुछ खाली लम्हों में
ये यादें हैं कुछ पुरानी किस्से दोहरा जातीं
तो कुछ कष्ट भरे पलों में
जीने का सहारा हैं बन जातीं
हाँ हर बीते हुए पलों की हर कहानी है अपने साथ लाती
हाँ ये यादें यूँ हीं नहीं यादें हैं कहलाती
हाँ ये यादें यूँ हीं नहीं यादें हैं कहलाती।
-
रख हौंसला तू हर मंजिल को पाएगा
सपनों भरी अपनी दुनिया में
तू भी ऊंची उड़ान भर पाएगा
जो चाहा है तूने वो सब मिल जाएगा
ज़रा मेहनत तो कर बंदे
तू भी एक दिन उस आसमान को छू जाएगा।
-
आज अगर अन्धेरी रात है
तो कल नया सबेरा भी आयेगा
आज अगर गम के बादल हैं छायें
तो कल खुशियों का सावन भी आयेगा
आज है ये राह मुश्किल
तो कल ये राह खुबसूरत मंज़िल भी ले आयेगा
दर्द होता है उस खुदा को भी तेरे दर्द से
आखिर कब तक वो भी दर्द सह पायेगा
रख भरोसा उस खुदा पर तू
वो खुदा एक दिन तुझे खुद हसायेगा
तेरे सारे गमों को लेकर
खुशियों की अनगिनत वजहें दे जायेगा
आज जो चेहरा उदास है
कल वो कलियों सा खिलखीलायेगा
रख भरोसा उस खुदा पर तू
वो खुशियों का दौर तेरा भी आयेगा
आज अगर गम के बादल हैं छायें
तो कल खुशियों का सावन भी आयेगा।
-
अपने अन्दर के बच्चे को हमेशा जिन्दा रखिये
ज्यादा समझदारी जिन्दगी को बेरंग बना देती है।-
डर मुझे भी लगता था फासला देखकर
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गयी
मेरि मंज़िल मेरा हौसला देखकर।
( #Shrusti Jayant Deshmukh)-
The one which.........
makes you able to respect others
makes you able to understand others
makes you able to love others
makes you able to help others-