Preety kumari   (Preety)
216 Followers · 15 Following

Joined 7 March 2018


Joined 7 March 2018
9 APR 2022 AT 23:48

ये यादें यूँ हीं नहीं यादें हैं कहलातीं
ज़िंदगी भर के बिताए लम्हें
कुछ खट्टी, कुछ मीठी ,कुछ तीखी
हाँ इन सारी बीती लम्हों की प्यारी सौगात हैं दे जातीं
ये यादें यूँ हीं नहीं यादें हैं कहलातीं
कभी उदास पलों को कुछ प्यारी सी
यादें पल में हैं हंसा जाती
तो कभी हस्तीं लबों को
कुछ दर्द भरी यादें पल में हैं रुला जातीं
तो कभी कुछ खट्टी मीठी नोक झोंक
बस यूँ हीं हैं याद आ जातीं
कुछ खाली लम्हों में
ये यादें हैं कुछ पुरानी किस्से दोहरा जातीं
तो कुछ कष्ट भरे पलों में
जीने का सहारा हैं बन जातीं
हाँ हर बीते हुए पलों की हर कहानी है अपने साथ लाती
हाँ ये यादें यूँ हीं नहीं यादें हैं कहलाती
हाँ ये यादें यूँ हीं नहीं यादें हैं कहलाती।


-


19 JUN 2021 AT 12:39

रख हौंसला तू हर मंजिल को पाएगा
सपनों भरी अपनी दुनिया में
तू भी ऊंची उड़ान भर पाएगा
जो चाहा है तूने वो सब मिल जाएगा
ज़रा मेहनत तो कर बंदे
तू भी एक दिन उस आसमान को छू जाएगा।

-


23 JAN 2021 AT 0:34

A gentle care, love ,support and music♥️

-


2 NOV 2020 AT 19:50

Music is the best way to heal the pain and the soul...❤❤

-


10 OCT 2020 AT 22:06

आज अगर अन्धेरी रात है
तो कल नया सबेरा भी आयेगा
आज अगर गम के बादल हैं छायें
तो कल खुशियों का सावन भी आयेगा
आज है ये राह मुश्किल
तो कल ये राह खुबसूरत मंज़िल भी ले आयेगा
दर्द होता है उस खुदा को भी तेरे दर्द से
आखिर कब तक वो भी दर्द सह पायेगा
रख भरोसा उस खुदा पर तू
वो खुदा एक दिन तुझे खुद हसायेगा
तेरे सारे गमों को लेकर
खुशियों की अनगिनत वजहें दे जायेगा
आज जो चेहरा उदास है
कल वो कलियों सा खिलखीलायेगा
रख भरोसा उस खुदा पर तू
वो खुशियों का दौर तेरा भी आयेगा
आज अगर गम के बादल हैं छायें
तो कल खुशियों का सावन भी आयेगा।



-


20 JUL 2020 AT 22:27

अपने अन्दर के बच्चे को हमेशा जिन्दा रखिये
ज्यादा समझदारी जिन्दगी को बेरंग बना देती है।

-


24 MAY 2020 AT 13:38

डर मुझे भी लगता था फासला देखकर
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गयी
मेरि मंज़िल मेरा हौसला देखकर।
( #Shrusti Jayant Deshmukh)

-


18 APR 2020 AT 11:39

The most beautiful part of RAMAYAN is"Ram sita milan"....♥️♥️

-


4 APR 2020 AT 14:44

The one which.........
makes you able to respect others
makes you able to understand others
makes you able to love others
makes you able to help others

-


11 MAR 2020 AT 13:12

White and Green



..........................

-


Fetching Preety kumari Quotes