19 MAY 2021 AT 8:09
तेरा मुस्कुराना भी, मुझे साजिश सा लगता है।
गमों को छुपाने का, नया बहाना सा लगता है।।-
29 JAN 2021 AT 9:12
किसी को भूलना जरूरी नही होता
बस उसकी यादों को छुपा कर
मुस्कुराना सीख लो !!✍️-
7 OCT 2019 AT 8:28
दोपहर की धूप में मुझे बुलाने के लिए
वो छज्जे पर तेरा आना याद हैं
❣️❣️❣️
एक अर्शा हुआ तुमसे मिले हुए
पर ना जाने क्यों आज भी तेरा मुस्कराना याद हैं
❣️❣️❣️
-
28 MAR 2019 AT 21:36
वो जब मुस्कराए तो बहारें खिल उठि
लाखों दिलों में हलचल हो उठि
आखिरकार खुदा ने भी कह दिया
ऐ हसीना केहर मत धा
वरना सैलाब आजाएगा-
22 JUL 2018 AT 22:16
रात सोने से पहले कुछ गुनगुना लेता हूँ माँ..
तुझे याद करके थोड़ा मुस्करा लेता हूँ माँ ।।-