एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो,
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।-
अब बिना बात के पहले की तरह,
उदास रहने की आदत न रही हमें
हमेशा मुस्कुराते रहने का ,
ज़िन्दगी से सौदा जो किया है
माना कि सौदे-बाजी का अनुभव,
हमारा हमेशा बुरा ही रहा
मगर कीमत हमने मूल्य से
ज्यादा ही चुकायी है हरदम
तब भी न जाने जिंदगी को हरबार
हमारे ही खाते में गलती क्यों नज़र आती है-
जीवन उपरांत
जीवन दर्शन बहुमूल्य प्रतीत होने लगता है ,
एकाएक !-
यदि कोई व्यक्ति चाहता है की समाज उसे मूल्यवान जाने ,
तो पहले उस व्यक्ति को अपना अहंकार त्यागना होगा ।-
ये कर्म चक्र है , यहाँ प्रत्येक प्राणी को अपने प्रत्येक जन्म में अपना कर्म करना ही होता है , फिर वो कर्म चाहे कितना भी जटिल क्यूँ ना हो और चाहे उस कर्म को करने के लिए बड़े से बड़ा मूल्य ही क्यूँ ना चुकाना पड़े , वो कर्म करना ही करना है , क्यूँकि बिना किसी कर्म का जीवन व्यर्थ और निरर्थक है ।
-
हमारा जीवन मूल्यवान है।
ईश्वर प्रदत्त, ईश्वर निर्मित।
हमारा चयन हुआ है,
ईश्वर की सुंदर सृष्टि
का अवलोकन करें,
रसास्वादन करें और
कृतार्थ रहें क्योंकि
जीवन का मूल्य आंकना
कठिन ही नहीं असंभव है।
-
जिनको कद्र नही तुम्हारी, न कोई मूल्य
तुम भी सब चिंता छोड़ दो,अपने स्वाभिमान में जिओ
वो जो हैं तुम्हारे लिए तुम भी उनको बता दो
शून्य को शून्य का मोल बता दो !-
माँ के प्यार का, कोई मूल्य नही है
उनकी चाहत तो, अनंत से भरी है
दुःख इस बात की है समझते नही
पर समझाने वाली माँ जैसी नही है-
जो किसी को आगे बढ़ाते हैं..
अक़्सर वही पछताते हैं ?
मूल उन्हीं को चुकाना पड़ता है..
-