Muddat Ke Baad Aaj Faqeeron Ke Jaam Men
Utri Hai kaihkashaa'n Teri Aankhon Ki Khair Ho!-
बड़ी मुद्दतों से सजदा होता है उस चेहरा का ,
और वो 1 है जो कहते हैं कि कॉलेज जाना छोड़ दो ,-
तुम्हारी नाराज़गी मंज़ूर है;
पर खुद से पराया न करो।
मुद्दतों बाद मिले हैं;
शिकायतों में वक़्त ज़ाया न करो।-
Muddaton baad...
Jab Tanhaai, phir teraa Zikr
Le aai to hum...
Manaa nahi kar paaye.
-
इक अरसे बाद जो थामी क़लम
तो बस इसी कशमकश में रह गया
क्या लिखूं क्या न लिखूं...
आखिर फिर कुछ लिखा न गया
-
मुद्दतों बाद मिली खुशियाँ भी
उस ख़ुशी को मार देती हैं,
जो उसे मांगते वक़्त हुई थी।-
muddat hui ke aapne
dekha nhi mujhe,
Muddat ke baad aapse
dekha na jayega..-
इजाज़त हो तो कुछ पल तेरे संग गुज़ार लूं??
मुद्दतो बाद इस दिल को सुकून मिला है।।-
मुद्दतों बाद उनसे मुलाकात हुई है।।
अधूरी जो रह गई यादे ,,
आज फिर से वो ताजा हो गई है।।
-
अब इंतज़ार की आदत भी छोडनी होगी,
तुमने साफ़ कह दिया था मुझे भूल जाओ तुम..-