मुद्दतों बाद उनसे मुलाकात हुई है।।
अधूरी जो रह गई यादे ,,
आज फिर से वो ताजा हो गई है।।
-
किसी ने सही कहा है।।
मोहब्बत में बड़ी जिल्लत भरी होती है।।
जिसने दर्द दिया वो खुश रहता है
और जिसकी कोई गलती नहीं
वो हजार राते हजार मौत मारता है।।
-
हाँ !!
हुआ है कुछ ऐसा कि तेरा ही नाम लबो पे
हर वक़्त सजाया करती हूं।।
लोगो से अब जब भी मिलती हूं
तो तेरा ही जीकर हजार बार करती हूं।।
-
कोशिश ना की उसने
इंतेज़ार हमने भी करना छोड़ दिया।।
दिल ही तो था जनाब
हमेशा की तरह दुबारा टूट गया।।-
I wish ...
I have a person in my life
Who can read my slience
More than my lips !!
-
प्यार तो करते हैं बहुत
पर जताना नहीं आता है...
हमे दुख में रोता देख
आंसू उनका भी आता है।।
जब भी बात अाती है
निस्वार्थ प्यार की
यकीन मानो पापा मुझे सिर्फ तुम्हारा ही खयाल आता है।।
-
अफसोस!!
जिसने थामा था हाथ मेरा जन्म जन्म के लिए।।
वो दो कदम भी साथ ना चल सका..-
Dear दोस्त,
तुझसे खून का रिश्ता नहीं,,
फिर भी लगता कुछ अपना सा है..
तेरे बिना तो मानो जिंदगी का हर रंग फिका सा लगता है।।
-
Not always !!
The situation should be blamed..
Sometimes its our fault-