Jaha tu hoga
waha wo hogi
Har pal vo tere sath hogi..
Musibat chaye kesii bhii ho
Teri maa
tere sath hogi
....Happy mother's day....-
केहते हैं मां सब कुछ ठीक हैं
कैसी भी हो ह्रदय में जलती ममता की दीप हैं,,,
तेरी दर्द को भी दर्द आतीं हैं
तुझमें भी तो एक इंसान बसती हैं,,,
तेरी हर चीज को यूं हीं अपना मान लिया
आज तेरी जन्मदिन हैं ना अपने लिए क्या लिया,,
भुला दिया खुद को सजाना कभी
आखिर तू भी तो हैं लड़की अभी,,,
अभी बाक़ी हैं तेरा साथ निभाना
पल भर ज़ी नहीं लगता तेरे बिन बिताना
सो सकूं चैन की नींद मैं
इसी लिए तु हर रात गुजारती हैं एक करवट में,,,
हैं ना मां😔😔
-
परिवार की धुरी मां होती है
------------------------------------
वक़्त की रफ़्तार भी उसके आगे थम जाती है
जब मां पूरे परिवार की धुरी धीरे से बन जाती है
ना भाव बदलती है , ना विचारों की धारा बदलती है
वो तो बस कुछ सलीकों से सबके तरीके बदलती है
वो मां है सहाब हर हाल में आंसू छुपा जाती है
परिवार की धुरी बनकर हर वक़्त मुस्कुरा जाती है
मां परिवार के आरंभ से लेकर अंत
तक का सफ़र होती है
परिवार की धुरी ने ही हमें उस
ज़िंदगियों की ज़िद्द में बांधा होता है-
TODAY IS MOTHER’S DAY AND SOME OF US GOING TO POST
“HAPPY MOTHER’S DAY”
WITH #IMPRESSIVE CAPTIONS,
BUT WHAT DO WE DO FOR OUR #MOTHER IN OTHER 365 DAY ?-
वो मां हीं होती हैं
जो खुद को कष्ट देकर दुसरो पर प्यार लुटाती हैं,,,
जो ख़ुद की इच्छा छोड़कर दूसरों पर जांनिसार होती हैं,,,
जो बिमार में भी अपने लाल को लोड़ी सुनाती हैं,,,
जो पहले खुद ना खा कर दुसरो को खिलाती हैं,,,
जो हमेशा एक घर को बांघें रखतीं हैं,,,
जो अपनों के लिए गेहना-गुडियां बेंच देती हैं,,,
जो अपने बच्चों को बचाने के लिए बड़े-बडो़ से लड़ लेती हैं,,,
जो अपना दुःख हमेशा छुपाकर रखतीं हैं,,,
मां को कुछ शब्दों में बताना बहुत कम हैं
मां का प्यार भगवान की भक्ति से भी ज्यादा हैं
इसलिए भगवान ने मां को बनाया हैं,,,
-
Maa ka pyaar chasni sa hota he
Maa ki daant kadvi si
Par uss daant me bhi
Chasni sa meetha pan hota he-
A Mother’s love is something
that no one can explain,
It is made of deep devotion
and of sacrifice and pain,
It is endless and unselfish
and enduring come what may,
For nothing can destroy it
or take that love away,
It is patient and forgiving
when all others are forsaking,
And it never fails or falters
even though the heart is breaking,
It believes beyond believing
when the world around condemns
,And it glows with all the beauty
of the rarest, brightest gems,
It is far beyond defining,
it defies all explanation,
And it still remains a secret
like the mysteries of creation,
A many splendored miracle
man cannot understand
And another wondrous evidence
of God’s tender guiding hand.
-
मुझ से दो क़तरे भी आंसू के छुपाए ना गए,
माँ तो आँखों में समन्दर को छुपा लेती है!-
शब्दों से माँ को तोलों ना
माँ को लब्ज़ों से बोलों ना
आसमान का छाव से ज्यादा
माँ की ममता अच्छा लगता
कहने के लिए तो जननी है
पर हमारे लिए तो
हमारी दुनिया है !!
रात-रात भर जग के
कंधों से लगा के सुलाया है
भूख लगने से पहले ही खिलाया
भगवान से ज्यादा नाम
माँ का नाम लेता हूँ ..
शब्दों से माँ को तोलों ना
माँ को लब्ज़ों से बोलों ना
𝙃𝙖𝙥𝙥𝙮_𝙈𝙤𝙩𝙝𝙚𝙧'𝙨_𝘿𝙖𝙮
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
-
यही बात तो मां और बेटे की बीच
प्रेम का संबंध दर्शाता है..
"बेटा कहा जा रहे हो..?"-