-
Prasoon Srivastava
(प्रसून श्रीवास्तव "शायर")
100 Followers · 3 Following
🇰🇦🇾🇦🇸🇹🇭🇦
Instagram- writer_srivastavaji
Facebook-... read more
Instagram- writer_srivastavaji
Facebook-... read more
Joined 12 May 2020
16 NOV 2023 AT 22:28
शाद में रहकर तुम लोगो को दो सिखा
उल्फत पाकीजा कुरान में मर्क़ूम है
तुम तालीम दो इश्क की सुब्हो शाम
न रकीब है कोई सब दिल-ए-मरहूम है
कर दुनिया में इश्तिहार मुहब्बत का तुम
चलें आना जन्नत में मैं मिल जाऊंगा
रब से कर के फरियाद दुआ लूंगा मैं
अगले जन्मों में साथी तुझे पाऊंगा
याद में जो तेरी लिख गया है "प्रसून"
बाद में उसके ख़त को तुम पढ़ना ज़रा
पढ़ के रोना नहीं गम में खोना नहीं
गलतफहमी में आकर न होना खफा
प्रसून श्रीवास्तव "शायर"-