वो भी क्या वक्त था
घड़ी एक के पास होती थी
वक्त सब के पास होता था
आज घड़ी सब के पास है
वक्त किसी के पास नही है ।।-
दुनिया सिर्फ सिद्धांत पर नहीं चलती
व्यावहारिकता भी उतना ही जरूरी है!
( सिद्धांत- rules)-
मालूम है की ख्वाब झूठे हैं
ख्वाहिशें अधूरी है,
पर जिंदा रहने के लिए
गलतफहमियां भी जरूरी है,
बस इतनी करीब रहो कि
बात ना हो पर दूरियां न लगे।
-
समझने वाले खामोशी भी समझ लेते हैं
ना समझने वाले जज्बातों का भी मजाक बना देते हैं
अपनी वसूल कभी यूं ही तोड़ने पड़े
खता औरो की थी हाथ हमें जोड़ने पड़े
सिर्फ शब्दों से ना करना किसी के वजूद की पहचान
हर कोई इतना कह नहीं पाता
जितना वह समझता है महसूस करता है।-
गोला और बारूद चला कर तो कब्जा जमाया जाता है
जीत तो सिर्फ मोहब्बत से होती है-
होठों पे मुहब्बत के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समंदर के ख़ज़ाने नहीं आते।
पलके भी चमक उठती हैं सोते में हमारी
आंखों को अभी ख़्वाब छुपाने नहीं आते।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते।
इस शहर के बादल तेरी जुल्फ़ों की तरह है
ये आग लगाते है बुझाने नहीं आते।-
रोशनी के इस पर्व मे
कुछ दिलो को भो रोशन होने दो ।।
असफल यादो को अब तो जलने दो
आजमाइश दिलो की मत कर तु सिर्फ यकी कर ।।
दिये आज दिल मे रोशन होने दे ।।
#HAPPY_DIWALI
-