पापा,
मेरे अच्छाइयों के अच्छाई हो आप..
मेरे दिल की गहराई हो आप .....
बस इतना जान लो आप
मेरी जिंदगी की परछाई हो आप।।
मुसीबत का रंग जब भी काला था ..
अपने हौसलोे से आपने मुझको पाला था.
जब भी ठोकर दिया जमाने ने.
आपने मुझे बखूबी संभाला था....।।
मेरे लिए ,
खुदा का अनमोल उपहार हो आप..
मेरे खुशियों का सतरंगी त्यौहार हो आप ..
क्या कहूं अब आपके बारे में,
मेरे जीवन का संसार हो आप...।।-
बस पापा से इतना रिश्ता है मेरा..
तकलीफ उनको हो, तो बीमार मैं हो जाता हूं....-
Nectar of flower,
White peacock dancing,
Bismuth crystal,
Red bananas,
Bioluminescence of firefly ,
A Fire Rainbow,
Cluster of star,
Sea sparkle (noctiluca),
And your smile
Are the most beautiful things
ever seen.-
Most of us are not born POET But I Guess it's LOVE that brings out the POET in most of US.
-
☆ Single ☆
I ignored so many people for
one person and now look at me,
I'm single-
बचपन कितना अलबेला हैं ना गम है ना अकेला हैं
दोस्तो के झुण्ड में पड़े , मौसमों का मेला हैं
बस्तियों में ताने पड़े हैं घर-घर से आनें पड़े हैं
मिठी-मिठी छड़ियों से न जाने कहां-कहां छाले पड़े हैं
पर दर्द सुनहरे इतने गहरे , जो तन पर पड़ा था
जो मन सुनहरे इतने गहरे , जो फर्क नह़ि पड़ा था
दोस्ती हमारी इतनी प्यारी इसमें बसता था जान हमारी
न जाने कमबख्त कब बड़ा हो गये हम ताड़ सा खड़ा हो गयें हम
सब बिछड गयें अपनी-अपनी राहों पें
मगर, मेरा कलम आज भी बसा हैं
*उन बस्ती कि राहों में*०००
*उन बस्ती कि राहों में*०००
-
The most beautiful lines of my poetry
are being stolen from his palms-