"क्यों आज भी मुझे"
उनकी याद आ रही है,
वह तो ऐसे शख्स थे'
थोड़े नर्म-थोडे सख्त थे।
...............
आज भी आंख जल्दी भर आती है,
जब जब उनकी याद सताती है,
क्यो आज भी मुझे"
उनकी "याद" आ रही है!!
कप कपाते हाथ उनके,
मुझे खाना खिलाते थे,मुझे झूला झुलाते थे,,
कुछ न कहते थे-
मेरे सारे नखरे यूँ ही सह जाते थे।
क्यो आज भी मुझे "उनकी" याद आ रही है,
वह ऐसे शख्स थे
थोडे नर्म थोडे सख्त थे!!-
Chale gye kyo durrr.... Bahut tum chhod mujhe yun DADA Ji
Muh mod liya kyo tmne hmse kuch to btlao Dada ji
Aj ro.. rhe h baithe baithe aa kr rha btlao... Dada ji
Waise to ab aa nh skte sapno main aa jao dada ji-
हालात बदल गए ,
ख़यालात बदल गए ,
एक आपके न होने पर ,
सबके मिज़ाज ही बदल गए।
😣-
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी….
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं…
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…
मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही…
ख्याल सब रखते है मेरा अपने तरीके से अच्छी तरह…
म्गर अपसे जिद करने का माजा अब आता नहीं…
लडाईयां तो अब भी होती है घर में हमारे…
मगर आपसे वो मीठा मीठा लडने का मजा कोई दे पाता नहीं…
मै आज भी शाम को दरवाजे पे नजरें टिकाये रहती हूं…
आयेंगे अभी दादा चॉकलेट और तोफे ले के मै अपने से दिल से बार बार कहती हूं…
मगर जब देखती हूं आस आस आप नहीं होते…
तब सच जानियें आपके ये बच्चे छिप छिप के अकेले में है बहुत रोते..
कोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझे…
ऐसे अकेला छोड जाना कोई अच्छी बात नहीं…..
-
मुझे मां के पास जाकर उसके हाथ का खाना खाना है,
मुझे घर जाना है....
मुझे यहां से दूर अपनी जन्नत में जाना है,
मुझे घर जाना है....
मुझे नादानी से बाबा के कुर्ते का कोना चबाना है,
मुझे घर जाना है....
मुझे दादी से शरारतें करके उनसे डांट खाना है,
मुझे घर जाना है....
मुझे भाई से शरारत करके उसे चिढाना है,
मुझे घर जाना है....
मुझे बहन को चॉकलेट देकर अपने राज़ छुपाने है,
मुझे घर जाना है....
मुझे भाई का बल्ला छुपाकर उसे चिढाना है,
मुझे घर जाना है....
मुझे अपनी गुड़िया के साथ खेलकर उसे गले से लगाना है,
मुझे घर जाना है....-
Live every small moment of life, sometimes life do not give you a second to think!!
-
Chale gaye kyon door bahut tum,
chhod mujhe yun dada ji.
tod liya kyon rishta mujhse,
tod diya kyon waada?
Tum kehate the bahut door tak,
saath tumhara doonga.
jo bhi kaante milein raah mein,
main unko kuchlunga.
Tum kehate the padh-likh kar tum,
jag mein naam kamaao.
jaise taare neel gagan mein,
dharti par chha jaao.
Maine kehna maan tumhara,
dekho sab kuchh paaya.
lekin kho kar tumko dadaji,
mann mera bhar aaya.
Aaj ro raha baithe-baithe,
aakar raah bataao.
waise agar nahi aa sakte,
sapanon mein aa jaao....
Love you so much baba....
Miss u....😓☹️😭-
मंज़िल तो तेरी यही थी,
बस ज़िन्दगी गुज़र गई यहाँ आते आते।
क्या मिला तुझे दुनिया से,
अपनो ने ही जला डाला जाते जाते.....😢-