माँ से बढ़कर लाड़ लड़ाया करेगा कौन?
गोद में सुलाकर सर को प्यार सहरायेगा कौन?
आँख में आँसू आने पर पल में हसाया हंसाएगा कौन?
सीने से लगाकर मुझे रात में सुलायेगा कौन?
जो भी कहाँ बनाकर अब खिलाएगा कौन?
दर्द जब हुआ हुआ तब अब जादू सा भगाएगा कौन?
आपके बिना जीना सिखाएगा कौन ?
बहुत याद आती हो आप दादी...😞😭
😭 #दादी😭-
Vivek Soni
0 Followers · 2 Following
Joined 23 April 2019
24 NOV 2023 AT 14:58
18 NOV 2023 AT 8:18
इस कदर आप हमसे दूर होंगी दादी हमे पता न था,
आज का दिन ऐसे याद रहेगा जिंदगी भर ये ठिकाना न था।
#MissUDadi #18Nov-
22 JAN 2020 AT 14:07
मंज़िल तो तेरी यही थी,
बस ज़िन्दगी गुज़र गई यहाँ आते आते।
क्या मिला तुझे दुनिया से,
अपनो ने ही जला डाला जाते जाते.....😢-
12 MAY 2019 AT 10:27
हमको हमारे इतिहास से जोड़ने वाली एक और कड़ी आज के दिन टूट गई।
दादा जी के हाथ मे जो हमारी डोर थी, हमेशा के लिए छूट गयी।
😢😢-
30 APR 2019 AT 11:28
जिंदगी कभी कभी इतनी जख़्म और तकलीफ़ दे जाती है कि ज़ख्म और तकलीफ़ पर से भी भरोसा उठ जाता है।
-
25 APR 2019 AT 11:26
"तूफान" आना भी जरुरी होता है "जिन्दगी" में,
तभी पता चलता है....
कौन हाथ पकड़ता और कौन हाथ छोड़ता है !-
24 APR 2019 AT 23:19
A Reputation, Once Lost can Never be Regained.
Written By My Grandfather-