Jo samne khada hai sawal banke...
vo kabhi mila tha khayal banke ....
use misale kya degi duniya............
jo khud khada hai misal banke.....
by irshad kamil-
कीमती नहीं नायाब बनना है...
हौंसला नहीं मिशाल बनना है...
बहेतरीन नहीं लाज़वाब बनना है...
ख़ुश नहीं खुशमिजाज़ बनना है...-
चलती फिरती कयामत-ए-मिशाल है तु
जिद्दी मिजाज तीखे नैन उफ्फ कमाल है तु-
जो दोस्ती के मिशाल थे..
दुश्मनी कर बैठे
दिल कितना मुतमईन था
बेचैन कर बैठे
गलती चाहे किसी की भी हो
दिल दोनों अपना काला कर बैठे ||
-
Chalo aaj kuch khaas likhte he
Zindagi ki ek mishaal lagte he
Jis pal me mein naa roi hu
Or tune sitam naa kya ho
Koi esi ghadi likhte he
Chalo aaj kuch khaas likhte he-
ऐ मेरे हमसफ़र...❤
चल चलें किसी ऐसे सफ़र पर...,
जिसकी कोई मंजिल नहीं.......।।-
लड़कियां कोई चीज नहीं बल्कि ताबीज़ होतीं हैं,
जो हर बूरी होनि को होने से पहले टाल देतीं हैं।।-
हां मुझे प्यार हुआ है,
और हर बार हुआ है,
सुबह की हर भोर से,
जाड़े के कोहरे से,
भोर की निश्च्छल शांति से,
उस शांति को चीरती चिड़ियों की चहचहाहट से,
पत्तों पे गीरी ओंस की बूंदों से,
पौधों में सुगंधित नन्ही फूलों से,
मिट्टी में मिले भुरभुरी धूलों से,
ऑक्सीजन से भरी ठंडी हवाओं से,
लाल सूरज की पहली धूप से,
उससे निकलते सात रंगों के रूप से,
कोयल की निरंतर कूक से,
सीने में उठी एक अनजानी हूक से,
इक पल में ही पूरी जिंदगी जी लेने की भूख से,
अंतरात्मा के सबसे नजदीक होने के सुख से,
हां मुझे प्यार हुआ है,
और हर बार हुआ है,
इस प्रकृति से और इस प्रकृति से बने खुद से
और इसकी बनाई हर रूप से।-
सूरत से किसी देवी की मूरत सी लगती हो तुम,
तुम्हीं बताओ तुम से इश्क़ करूं या तुम्हारी पूजा?!-
रहिमन पानी राखिये, पियासे मरे ना कोय।।
जे न पिलाये पियासे को, ऊ अपराधी होय।।
चाहे राखिये कोठे को, चाहे राखिये अटारी को।
जो ना पिलाये तितर-कबूतर, सो पुन्य कहा से होय।।
रहिमन पानी राखिये, पियासे मरे ना कोय।।
जे न पिलाये पियासे को, ऊ अपराधी होय।।-