हाँ कबूल है मुझे मेरा ये निकाह,
हाथो में कलम, हिना का रंग स्याह |-
रंग हिना का एक दाग लगता हैं....!
जब उसपे नाम महबूब का नहीं लिखता है ..!!-
Unka ishq kitna paak hoga ❤
Jinke liye meri mehndi ka rang itna laal hoga ! 🙈-
Yeh sirf mehndi nhi tere Pyar ka rang chadha hai piya
Ab yeh rang chhute na umr bhar mangoo rab se yahi dua-
ऐ जान-ए-ग़ज़ल! उफ़फ तुम्हारी ये मेहंदी क़यामत सी लगती है
संभाल लो न मुझको आहिस्ता-आहिस्ता मैं इसमें फ़ना हो रहा हूँ-
तुझें, अपनी मेहंदी के रंग में रंगना चाहती हूँ !
तस्वीर,इन आँखों मे तेरी उतारना चाहती हूँ !
साँवरिया,मुक़म्मल इश्क़ रहे सदा राधेश्याम की तरह !
तेरी इश्क़ की महक,सदा महफ़ूज़-ए-दिल रखना चाहती हूँ !!!
-Dr.Priya
-
आएगी एक रात,
वो भी !
जब जगमग सा,
होगा घर मेरा !
अनेक रंग बिरंगी,
रोशनी से !
मेरे हाथों में,
सजेगी मेहंदी !
आपके नाम की,
ठाकुर साहब !
औऱ इंतजार होगा,
मेरी आँखों को !
तो बस आने को,
बारात द्वार पर मेरे !!-
Mere hathon👐 me lagi mehndi ka rang😍 bta rha hai use ishq 💕mujhe betahasha😚 hai🙈
Writer-Juhi Sharma-
Agar Mera Ishq Paak Na Hota
Tumhari Haatho Me Lage Mehadi Ka Rang Itna Laal Na Hota-