QUOTES ON #MATLABILOG

#matlabilog quotes

Trending | Latest
18 JAN 2020 AT 19:16

कुछ बोलूं तो
सब दिल पे ले लेते हैं...
पर आंखों की खामोशी
भी तो कोई पढ़ता नहीं ...
कहने को सब
दोस्त हैं यहां...
पर बिन कहे भी
तो कोई समझता नहीं!!!

-


10 AUG 2020 AT 10:09

अक्सर लोग मतलब से याद करते है ,
खैर यह भी ठीक है ,कभी तो लोग मतलब से याद कर लिया करते है .

-


9 SEP 2020 AT 11:51

पहले- कर भला तो हो भला...
आजकल- कर भला तो हो बुरा... यही trending मे है!!

-


12 OCT 2020 AT 17:06

मतलबी लोग भी,
न जाने कैसे केसे ,
अपना मतलब निकालते है,
अक्सर अपने मतलब के लिए ,
ये खून के रिश्ते तक भुला देते है...

-



जरा सा हम झुक क्या गए...
लोग हमे कमजोर समझने लग गए...

इंसानियत देख मेरी ,दो कौड़ी के लोग भी कुछ ज्यादा ही फैलने लग गए...
जिनकी औकात पैर के धूल भर की भी नही,वो भी अब सर का ताज बनने को हवा में उड़ने लग गए...

-


21 FEB 2019 AT 21:42

मत सोच दुनिया का भला,
यहाँ सब अपनी-अपनी करते है,
फर्क नही पड़ता आप खुश है या नहीं,
बस अपनी ख़ुशी से मतलब रखते है!

-


30 MAR 2021 AT 21:22

एक परिंदा अभी उड़ान में है..
तीर हर शख़्स की कमान में है..

-


11 SEP 2020 AT 10:53

मेरा हर खा़श, मुझसे दूर जाने में लग गया है,
लगता है मेरा वक़्त, अब बुरा आने लग गया है.
वक़्त अच्छा आयेगा फहीम, तो आएंगे यक़ीनन फ़िर से,
गले लगाएंगे और, झूठा दिखावा दिखाएंगे फिर से.

-


19 JUL 2020 AT 11:19

Kuch mohabbat thi or
kuch matlabi Rishtey,
Kuch sacchi kasme thi or
kuch lalchi farishte....
Jhut ka mukhota pehne iss jhuthi duniya main,
Kuch kahaniya Sacchi thi....
Or kuch bass kisse||

-


12 SEP 2020 AT 18:12

अब कटेगी जिंदगी सुकून से,
कुछ अपनों की मेहरबानी से
हम भी मतलबी हो गए...!

-