कुछ बोलूं तो
सब दिल पे ले लेते हैं...
पर आंखों की खामोशी
भी तो कोई पढ़ता नहीं ...
कहने को सब
दोस्त हैं यहां...
पर बिन कहे भी
तो कोई समझता नहीं!!!
-
अक्सर लोग मतलब से याद करते है ,
खैर यह भी ठीक है ,कभी तो लोग मतलब से याद कर लिया करते है .-
पहले- कर भला तो हो भला...
आजकल- कर भला तो हो बुरा... यही trending मे है!!-
मतलबी लोग भी,
न जाने कैसे केसे ,
अपना मतलब निकालते है,
अक्सर अपने मतलब के लिए ,
ये खून के रिश्ते तक भुला देते है...-
जरा सा हम झुक क्या गए...
लोग हमे कमजोर समझने लग गए...
इंसानियत देख मेरी ,दो कौड़ी के लोग भी कुछ ज्यादा ही फैलने लग गए...
जिनकी औकात पैर के धूल भर की भी नही,वो भी अब सर का ताज बनने को हवा में उड़ने लग गए...
-
ये जो हालात हैं मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जाएंगे
लेकिन तब तक काफी लोग दिल से उतर जाएंगे...-
रिश्तों को खुदगर्ज़ीयों से तोला है कुछ लोगों ने
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नजर आता है!!-
मत सोच दुनिया का भला,
यहाँ सब अपनी-अपनी करते है,
फर्क नही पड़ता आप खुश है या नहीं,
बस अपनी ख़ुशी से मतलब रखते है!-
मेरा हर खा़श, मुझसे दूर जाने में लग गया है,
लगता है मेरा वक़्त, अब बुरा आने लग गया है.
वक़्त अच्छा आयेगा फहीम, तो आएंगे यक़ीनन फ़िर से,
गले लगाएंगे और, झूठा दिखावा दिखाएंगे फिर से.
-