I'm currently at "jo hota hai hone do"
stage of life.-
तेरे दिल से कैसे जाऊं मैं, तेरे दिल में ही तो बसता हूं मैं
वो सारी अनकही बातें भी अब खुद से ही कहता हूं मैं!!
-Bharti Gupta ✍️-
देखो ना, आज मेरे चारो तरफ
सिर्फ बचपन की ही यादें हैं....
शायद मेरी जिन्दगी के अधुरेपन को,
इसी एहसास की कमी थी.....-
लोग जब busy होते हैं,
तब हमें ignore करते हैं,
जब free होते हैं...
तब हमें excuse देते हैं,
यहाँ लोग खाली समय को बिताने के
लिए ही तो प्यार करते हैं.......
आज कल इसी time pass को ही तो
लोग प्यार कहते हैं........
-
तुमसे दुर रहना ही है,
जिन्दगी मेरी.........
तो क्यों ना लिख दु मैं,
अपनी हर ख्वाहिशे अधुरी....-
तुमसे मिली तो एहसास हुआ,
मुझे जिन्दगी की जरुरत है...
तुमसे मिली तो एहसास हुआ,
जिन्दगी कितनी खुबसूरत है...-
लोग कहते हैं मैं तुम्हें माफ कर दु,
मै भी सोचती हूँ......
एक मौका तुम्हें और दे दु,
फिर क्यो ये दिल तुम्हें....
माफ करने की इजाज्त नहीं देता....-
तुम खुश रहो बस,हम सब्र कर लेंगे।
तेरी यादों मे हम,तन्हा ही जीय लेंगे।।-
'मोहब्बत' - एक सच्ची इबादत है...उनके लिए जो पाक दिल से इसे निभाते हैं।
-