सलाम है उस तिरंगे को जिसे ऐसा देश मिला है
तिरंगे के लिए ही हमारे जवानो ने अपना प्राण दिया है
सलाम है उन योद्धाओ को जिन्होंने करगिल मे विजय प्राप्त किया है-
ज़िन्दगी की उड़ान मे इस कदर ढल जाना है मुझे
चिड़ियों की तरह ही पंक्षी बन जाना है मुझे
पंक्षी बनकर आकाश को तो नहीं छूना है मुझे
पर हर कठिनाई भरे सीढ़ी को पार करते जाना है मुझे!!-
जिंदगी के हर मोड़ पर
बस तेरा ही तो सहारा है माँ
अपने बच्चों को पंहुचा दे
एक अच्छे से किनारे माँ-
जिस जज्बे के साथ मैं सुबह मे उठता हूँ ,ठीक उस जज्बे के साथ मैं पूरे दिन कार्य करता रहूँ!
बस उस ऊपर वाले का हाथ हो सिर पर मेरे,तो देखते ही देखते सबकी औकात बदल दूँ!!-
दुनिया के हर कोने मे ये रिश्ता वो आसमा छुए,
भाई बहन के रिश्ते मे कोई ऐसा ना दाग लगे!!
करे रक्षा'भाई बहन की,दुनिया मे सालो साल चले'
भाई बहन का प्यार हमेशा इस दुनिया मे बना रहे!!
हैप्पी रक्षाबंधन
भाई बहन का त्यौहार 💕💕-
ये जिंदगी जो खूब तू,मेरे मजे लूट रही है,
हर मोड़ पर ही सिर्फ मुझे चुन रही है,!
रुक आने दे वक़्त मेरा भी ऐ जिंदगी,
तेरे हर मोड़ को मैं यूँ पूरा कर दूंगा,!
तू देखती ही रह जाएगी सिर्फ युहीं मुझे
तेरे सामने से ही सब छीन ले जाऊंगा मैं
तू देखती ही रह जाएगी ऐ जिंदगी,
तेरे हर मोड़ पर परचम लहराऊंगा मैं!!-
ये इश्क़ विश्क़ की बाते मुझसे ना किया करो यारों
इस इश्क़ के दर्द को मुझसे ना बतलाओ यारों.
और ये जो इश्क़ मे जान देने की बात करते है ना,
अगर भरोसा ना हो तो ये इश्क़ भी ना किया करो यारों!-
लकड़ी आम की हो या चन्दन की एक दिन जल ही जाती है
बंदा कितना ही सरीफ क्यों ना हो पर बंदी मिल ही जाती है😜😜-
'अक्सर दिखाई नही देता पर सामने जरूर होता है,
हर खुदखुशी करने वाले का कातिल जरूर होता है"!-
हौसलो के तरकश मे कोशिशो का वो तीर ज़िंदा रखो हार जाओ चाहे ज़िन्दगी मे सब कुछ, मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रखो!!
-