QUOTES ON #MANJUR

#manjur quotes

Trending | Latest
1 OCT 2019 AT 11:45

"जो भगवान को मंजूर होता है वही होता है ,
मनुष्य के चाह से कुछ नहीं होता है! "

-


7 JUL 2017 AT 16:36

इश्क़ की चाल पर मात भी मंजूर है..!!

-


16 JUL 2021 AT 14:20

मुझे मंज़ूर है अब सबसे अलग रहना
तन्हा रहना,चुप रहना,और सब सहना

-


14 MAR 2021 AT 9:59

बचपन मे जिसके साथ खिलौने से
खेला वो बचपन मे खुश रखने वाला दोस्त
क्या पता था इस दुनिया से चला जाऐगा ..

-


23 OCT 2020 AT 21:41

तुम खेल चाहे कोई भी खेलो
शर्त मुझे अपनी मंजूर होगी

-


3 MAR 2019 AT 15:03

Humne toh uske Ruqshat ki
Rushwaayi ko v khusi se
Manjur kr liya ;
Bs
†hode pagal h hum ,
Jo aaj v hr duaa me
Uska zikr kiya krte h !

-


23 JUL 2022 AT 21:07

ना इबादत है मशहूर होने की
बस खुद को मंजूर हो जाऊं||

तलाश है उस बहाने की
बस जीने के लिए मजबूर हो जाऊं||

अब क्या बताएं अपने टूटे मन की
बस खुद को समेटने में मगरूर हो जाऊं||

निकल जाए मेरे अंदर से गर दुनिया ऐसे कि
बस खुद में ही मैं भरपूर हो जाऊं||

-


25 MAY 2020 AT 15:54

सोचा तो था कभी दूर ना होगी
तू मुझसे
लॉकडाउन खत्म होन के बाद
मुलाकाते होगी तुझसे सब अधूरा
सपने सा रह गया सोचा था हमारी मुलाकात होगी येशी
पूरी कायनात
याद रखेगी जैसे सीप और मोती जैसी
पर ये खुदा को मंजूर ना था उनकी शहजादी किसी और की जाने
जिन्दगी ना बन जाए ये उन्हें मंजूर ना था

-


13 SEP 2020 AT 19:20

आज कल तेरी खुशी में खुश हूं मैं
तू हो दुखी तो में भी रो लेता हूं।
चाहे दे कसम कितनी भी मुझे ना रोने की
फिर भी इन आखो में आँसू भर लेता हूं मैं।

-


12 NOV 2019 AT 22:39

ना तुझसे दूर जाना मंजूर था, ना तेरी बाहों में रहना कबुल था, ये दिल भी अब समझ चुका था, मैं तेरी भुल थी, तु मेरी भुल था!!

-