This World is too small in front of an emotion filled word
-
भैया की शरारती पुड़िया हूं मैं
पापा के पैसों की हिफाजत करने वाली उनकी मिनी बैंक हूं मैं
बहन के हाथों सबसे ज्यादा मार खाने वाली उनकी सहेली हूं मैं
मम्मी की छोटी डॉक्टरनी हूं मैं
किसी की मोटिवेशनल तो किसी की ट्यूशन टीचर हूं मैं
अपने परिवार का गुरुर
और अपने पापा की इज्जत हूं मैं ......!!-
मस्तिष्क की बातें कुछ अलग होती हैं शायद
वो हमसे हृदय की बात कहने आयी थी-
कश्ती पर होकर सवार
लहरों को लड़ते देखा है,
मैंने प्यार निभाने वालों को
अक्सर तन्हा रोते देखा है
-
इस कदर तेरे ख्यालों में खोए रहते हैं
की खुद के होने का एहसास भी याद दिलाना पड़ता है-
जिसके आने का मन मे ख़्याल भी न था,
उसने भी जाते वक्त मेरा ख़्याल न किया।-
एक कागज़,एक कलम और कदमों में जहाँ लायी,
कमबख्त तेरी याद मुझे,कहा से कहा लायी।-
तुम्हारे जाने के बाद का,
हालात बता देते है,
यादें कागज़ पर चलती है,
और आँसू गिरा देते है।-
माना की तुम्हारे सामने ,
हम पिघल जाते है,
पर दिल को दिल रहने दो,
मोम न समझो।-
अपनी ख़ुशी की खातिर,
खेल घिनोना मत करो ,
दिल को दिल रहने दो,
तुम खिलौना मत करो।-