R Abhishek   (Ham_saaz)
654 Followers · 28 Following

अपने जज्बातों को लिखकर बयां करना भी एक कला है बस उसी को सीखने में लगा हूं।
Joined 4 May 2019


अपने जज्बातों को लिखकर बयां करना भी एक कला है बस उसी को सीखने में लगा हूं।
Joined 4 May 2019
8 FEB AT 23:13

अजनबी एक राहों में मिलने लगा            
दिल की वादी का मौसम बदलने लगा

उसने तो देखकर मुस्कुराया ही था   
मेरे सीने में तूफ़ा मचलने लगा

रात भर छत पे तारों से की गुफ़्तगू   
चांद तन्हाइयों में उतरने लगा  

लगता है अब किसी की अमानत हूँ  मैं       
इसलिये हर कदम पर सम्हलने लगा      
  
बेख़बर ख़ुद से था प्यार जब से हुआ
सामने आईने के ठहरने लगा

एक पत्थर की तरह था दिल ये मेरा
उसके छूने से ये भी पिघलने लगा

-


8 FEB AT 22:01

इक चेहरा  याद आने लगा  चाँद रात  में 
जिसने चुरा लिया मेरा दिल चाँद रात में

आवाज़ उसकी करने लगी जादू क्या अजब  
लाखों  सितार  बजने   लगे  कायनात में   

उम्मीद है लगा ले वो सीने  से  खींच  कर 
 मैं  हाथ अपना दे चुका हूं उसके हाथ में

कैसे मैं बदल जाऊं जो मंजिल के पास हूं
बुरे वक्त में वो शख़्स चला  साथ  साथ में

हर शहर को  बहा रहा सैलाब इश्क का
ये रखता   भेदभाव   नहीं   जातपात  में

-


3 JUL 2021 AT 23:27

शोक कम है उसके खुवाहिशें ज्यादा नहीं करती
बाबा की खाली जेब देखकर, ज़िद्द नहीं करती

सुबह से शाम उलझनों में घिरी रहती है बो भी
सबसे मशवरा करती है कभी मना नहीं करती

गर देखो उसमें कोई एब, तो बेशक बता देना
सादगी से सुनती है, कभी शिकवा नहीं करती

अपने हिस्से के सारे ग़म साथ लिए फिरती है
थोड़ा कंजूस सी है इसलिए बापस नहीं करती

खुशनसीबी है हमसाज़, कि वो दोस्त है तुम्हारी
बरना यूं ही किसी से , वो दोस्ती नहीं करती

-hamsaaz

-


29 AUG 2020 AT 11:11

ये कलम भी उसी की ही भाषा लिखे
छुअन उसके हाथ की ना अब तक गयी,

मैं था उसका उसी का हमेशा रहा
उसकी यादें ज़हन में है ठहरी कहीं,

उसको मिलता यहां पर यकीनन सुकून
थककर बाहों में मेरी गिरी ही नहीं,

कहती बाबा को मुझपर भरोसा बहुत
ये कहानी ख़तम कुछ भी आगे नहीं,

उसके आंसू गिरे मुझसे कहते हुए
मुझको भूलोगे वादा करो तुम अभी,

उसको कैसे बताऊं ये आलम मेरा
ना हूं जिंदा सा मैं और मरा भी नहीं।

-


25 AUG 2021 AT 0:06

सबकी पहली पसंद हो तुम
हमारी भी हो तो नया क्या हुआ

चलो छोड़ो ये सब बातें
ये बताओ खाना हुआ।

-


14 AUG 2021 AT 16:34

खुद को इतना काबिल बना लो कि लोग तुमसे हाल पूछे ना की तुम्हारी जात।

-


26 JUL 2021 AT 21:02

मिलता है सुकून उसकी मुस्कुराहट से,
मैं बस चाहता हूं उसकी बजह होना।

-


8 JUL 2021 AT 5:59

लफ़्ज़ों को देकर आराम, ख़ामोशी को चुनकर देखो
सारे मसले होंगे हल, तुम उसकी भी सुनकर देखो।

-


6 JUL 2021 AT 14:45

You have shiny eyes and beautiful lips
You have smart brain so we can ask for tips

Your voice is gentle we feel some soothe
You have magical smile it's very smooth

Your nature is pure and heart is kind
When we do mistakes you say nevermind

Whatever we will gain like fame and name
You will be the reason dear 'Ifra ma'am'

- Abhishek

-


1 JUL 2021 AT 22:51

इतनी कद्र की तो हकदार बो भी है
तुम हो परेशान तो बीमार बो भी है

गर गुरूर में तुम शुमार हो तो क्या
मत भूलो कि समझदार बो भी है

अनोखा है ख़ुद को पाक कहना
पर यकीनन इज्ज़तदार बो भी है

माना, तुम रखते हो चुनावी हक
पर औरों की उम्मीदवार बो भी है

अब पैरों कि जूती नहीं है ' औरत '
रखती खुद पर इफ़्तिख़ार बो भी है

-hamsaaz


-


Fetching R Abhishek Quotes