हमे फर्क नहीं पड़ता
की लोग हमारे बारे में क्या कहेंगे
बस फर्क पडता है इस बात से की
मां-बाप के सामने हम
गलत तो नहीं ठहरेंगे-
Maa Baap Ke Liye Main Kya likhu
Khud Khuda Ne Jannat Jhuki hai unke Samne.....-
जब मां पापा पूछते हैं
तुम्हे वो चाहिए या हम
तुम्हे उस के साथ रहना है
या हमारे साथ
बस
प्यार यही पे हार जाता है-
हाँ देखा है मैंने खुदा को
वो तो मेरे साथ ही रहते हैं
हरदम मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट
लाने की कोशिश करते हैं
हाँ देखा है मैंने खुदा को
क्योंकि वो मेरे पास ही है
मेरे मां-पापा के रूप में....
(Happy anniversary mumma and papa)-
रिश्ते पुराने जाते नही कभी भी
किसी नए के आ जाने से
कितने भी कर ले लोग बाबू सोना
मां बाप की जगह कभी भी
ये बाबू सोना नहीं ले सकता-
Meri tabiyat Mein Mere Maa Baap Ne kuch kasar nahi chodi
Jab Chhu Lungi Main Aasman ko Magar Zameen Ko Bhi Nahi Bhoolungi.....-
मांगू और हर हसरत पूरी हो,
ऐसी हर किसी से आस नहीं।
अपनी जिद से हर हसरत पूरी करवा लू,
मां बाप को छोड़ ऐसा कोई खास नहीं।।-
Ye jindgi kisi ka bhala nahi sochti,,
Ek MAA hai jo bachcho ka bura nahi sochti,,-
लगता है आजकल के नौजवानों
को अलग ही नशा चढ़ा है ||
बाबू सोना के लिए मां-बाप
को तक भूल जाते हैं ||
🅟🅡🅥🅝-